दैनिक भास्कर हिंदी: Blast in Japan: जापान में विस्फोट, 11 लोग घायल

July 30th, 2020

हाईलाइट

  • जापान में विस्फोट, 11 घायल

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। जापान के फुकुशिमा प्रान्त में गुरुवार को हुए एक विस्फोट में करीब 11 लोग घायल हो गए। यह जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने दी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गैस रिसाव के कारण यह विस्फोट हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरीयामा शहर में हुए इस विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और अग्निशमन कर्मी जांच कर रहे हैं। विस्फोट सुबह करीब 9 बजे हुआ। जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शायद विस्फोट एक रेस्तरां में हुआ।

आपातकालीन कर्मियों का मानना है कि विस्फोट का कारण गैस रिसाव हो सकता है। विस्फोट इतना तीव्र था कि इमारत की बाहरी दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे सिर्फ स्टील के फ्रेम बचे रह गए। घटनास्थल पर कई दमकल गाड़ियों और एंबुलेंस को भेजा गया। घायलों में से दो चलने फिरने में भी असमर्थ थे, वे आग में झुलस गए थे, फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।