काबुल गुरुद्वारा हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने जांच की मांग की

Family members of those killed in Kabul gurdwara attack demanded investigation
काबुल गुरुद्वारा हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने जांच की मांग की
काबुल गुरुद्वारा हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने जांच की मांग की
हाईलाइट
  • काबुल गुरुद्वारा हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने जांच की मांग की

काबुल, 27 मार्च (आईएएनएस)। इस सप्ताह की शुरुआत में काबुल के एक गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों ने अफगानिस्तान की सरकार से इस हमले की जांच शुरू करने की मांग की है।

इस्लामिक स्टेट खुरासान (आईएसकेपी) ने बुधवार सुबह काबुल के शोरबाजार इलाके में सिख गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली, जिसमें सिख समुदाय के कम से कम 25 लोग मारे गए थे।

जहां एक आत्मघाती हमलावर ने प्रवेश द्वार पर खुद को उड़ा लिया था, वहीं लगभग 150 लोग अंदर थे, तब तीन आईएस आतंकवादियों ने गुरुद्वारे पर हमला बोल दिया।

टोलो न्यूज ने गुरुवार को एक पीड़ित के रिश्तेदार दीप सिंह के हवाले से कहा, हम जांच चाहते हैं। हमारे लोग मारे गए हैं।

परिवार के एक अन्य सदस्य अंदर सिंह ने कहा, आपने किस किताब में एक मस्जिद और एक धर्मशाले पर हमला करने की बात पढ़ी है। यह किस धर्म में होता है?

गुरुद्वारे में पढ़ने वाले बच्चों ने कहा कि बंदूकधारियों ने उनके शिक्षकों को उनके सामने मार डाला।

टोलो न्यूज ने एक प्रत्यक्षदर्शी गुरजीत के हवाले से कहा, तीन लोग यहां आए। उन्होंने हमें नहीं देखा और हम मारे नहीं गए। काश, मैं मारा गया होता। हम एक कमरे में छिपे थे।

Created On :   27 March 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story