- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Former pak cricketer Imran Khan viral on Facebook as Lord Shiva
दैनिक भास्कर हिंदी: भगवान शिव के रूप में फेसबुक पर वायरल हुए इमरान खान, मचा बवाल
डिजिटल ़डेस्क, इस्लामाबाद। पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तानी राजनीति का अहम हिस्सा माने जाते हैं। इन दिनों इमरान खान सोशल मीडिया में सुर्खियों में हैं। इसके पीछे वजह है कि उनकी तस्वीरें भगवान शिव के तौर पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर ने पड़ोसी मुल्क में काफी बवाल भी खड़ा कर दिया है। इस तस्वीर का पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू तो विरोध कर ही रहे हैं, साथ ही पाकिस्तानी संसद में भी इसे लेकर जमकर हंगामा हो चुका है। पाकिस्तानी संसद ने तो तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान की शिवजी के रूप में तस्वीर वायरल किए जाने के मामले की जांच संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को सौंप दी है।
जल्द पेश होगी रिपोर्ट
बुधवार को पाकिस्तानी संसद में विपक्षी पार्टी पीपीपी के रमेश लाल ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर इमरान खान की शिवजी के रूप वाली तस्वीर पोस्ट की है। इसके बाद संसद अध्यक्ष ने गृह मंत्री तलाल चौधरी से इस मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने को कहा। रमेश लाल ने कहा कि इमरान खान की इस फोटो ने हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया है, जो संविधान के खिलाफ है।
If we are equal citizen in pakistan so what is this ? This is not in islam that. We want to take action against this. We are Pakistanis but first we are hindu. I requested to @AsimBajwaISPR @MaryamNSharif @ImranKhanPTI to take action ageist this facebook page pic.twitter.com/eQBEMHe3O1
— Kaidar Nath (@NathKAidar) April 11, 2018
फेसबुक पेज पर एक्शन की मांग
पेशावर में रहने वाले एक हिंदू केदार नाथ ने इमरान खान की फोटो के साथ ट्वीट किया, 'अगर हम पाकिस्तान में समान नागरिक हैं तो यह क्या है? यह इस्लाम में तो नहीं है। हम इसके खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। हम पाकिस्तानी हैं, लेकिन सबसे पहले हम हिंदू हैं। इस फेसबुक पेज के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।'
दरअसल, यह तस्वीर जिस फेसबुक पेज पर शेयर की गई है वह पेज नवाज शरीफ की पार्टी का समर्थन करता है। यह तस्वीर 8 अप्रैल को पोस्ट की गई थी। इस पूरी घटना को लेकर पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं ने भी विरोध दर्ज करवाया है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इमरान खान और बुशरा बेगम के बीच में कूदे नवाज शरीफ, क्यों?
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान के नेता और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने की तीसरी शादी
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, होंगे गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: विदेशी फंडिंग मामला : शरीफ की पार्टी ने इमरान खान पर लगाए फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोप