जी-20 ने महामारी की रोकथाम में धन की कमी पूरा करने की अपील की
डिजिटल डेस्क, बीजिंग, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष देश सऊदी अरब ने वक्तव्य जारी कर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कोविड-19 की रोकथाम में धन की कमी को पूरा करने के लिए प्रयास करने की अपील की।
वक्तव्य में कहा गया है कि कोविड-19 निर्दोष व्यक्ति की जान ले रहा है और विश्व अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को निदान, इलाज और टीके के अनुसंधान में धन की आवश्यकता है। जी-20 का अध्यक्ष देश होने के नाते सऊदी अरब ने 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने का वचन दिया। विभिन्न देशों की सरकारों, परोपकारी संगठनों और उद्यमों ने कुल मिलाकर 1.9 अरब डॉलर का दान किया है।
लेकिन यह 8 अरब डॉलर की तुलना में काफी कम है। जी-20 के मामलों के लिए सऊदी अरब के समन्वयक फहद मुबारक ने कहा कि दुनिया को एकजुट होने पर ही अंतत: महामारी पर विजय पायी जाएगी।
Created On :   26 April 2020 1:30 AM IST