- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Government to cut fuel taxes by 20 percent from next month
दक्षिण कोरिया: सरकार अगले महीने से ईंधन करों में 20 प्रतिशत की कटौती करेगी

हाईलाइट
- करों को 20 प्रतिशत कम करने की योजना पर सहमत
डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया सरकार तेल की बढ़ती कीमतों के बीच मुद्रास्फीति की मौजूदा स्थिति से परेशान हैं। इससे निपटने के लिए सरकार अगले महीने से ईंधन करों में अस्थायी रूप से 20 प्रतिशत की कटौती करेगी। इसकी घोषणा सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी (डीपी) के मुख्य नीति निर्माता ने मंगलवार को की। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिनिधि पार्क वान-जू डीपी की नीति नियोजन समिति के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और सत्तारूढ़ दल पेट्रोल, डीजल और तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) ब्यूटेन पर करों को 20 प्रतिशत कम करने की योजना पर सहमत हुए हैं, जो इस साल 12 नवंबर से 30 अप्रैल 2022 तक 6 महीने के लिए अब तक की सबसे बड़ी कटौती होगी।
पार्क ने वित्त मंत्री होंग नाम-की के साथ बैठक के बाद कहा, सरकार ने पहले 15 प्रतिशत कटौती की योजना बनाई थी, लेकिन उन्होंने बैठक में 20 प्रतिशत कटौती के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इस योजना के तहत, पेट्रोल की कीमतों में 164 वोन (0.14 डॉलर) प्रति लीटर की कमी आएगी, जबकि डीजल की कीमतों में 116 वोन प्रति लीटर की कमी आएगी।
सत्तारूढ़ दल के अनुसार, सरकार इसी अवधि में तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) पर कोई भी शुल्क नहीं लगाने पर भी सहमत हुई। दक्षिण कोरिया वर्तमान में एलएनजी आयात पर 2 प्रतिशत शुल्क लेता है। इस बैठक में, हांग ने बताया कि गैसोलीन की कीमतें हाल ही में सात सालों में उच्च स्तर पर लगभग 1,700 हो गई हैं और सरकार लोगों की मदद के लिए ऐसे उपायों की समीक्षा करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक शुल्क को फ्रीज करने साथ ही कृषि और मत्स्य उत्पादों की आपूर्ति का प्रबंधन करने पर भी विचार कर रही है। हांग ने कहा, कीमतों में बढ़ोतरी का दबाव हाल ही में बढ़ना शुरू हुआ है। हमारे मामले में अभी बाकी देशों की तुलना में कीमते कम हैं, लेकिन यह सीधे लोगों के जीवन पर असर डाल रहा इसलिए हम इस मुद्दे को छोड़ नहीं सकते हैं।
(आईएएनएस)
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
झारखंड विधानसभा: 30-31 अक्टूबर को आयोजित होगी छात्रों की संसद, सीएम, स्पीकर, मंत्री और विधायक होंगे दर्शक
पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव: सहानुभूति अंतर्कलह और जनता के भरोसे पर टिका पृथ्वीपुर सीट का उपचुनाव, योजनाओं के सहारे बीजेपी की किलाबंदी
राष्ट्रीय जनता दल: लालू ने सीएम नीतीश को बताया सबसे अहंकारी, कहा- प्रधानमंत्री की कुर्सी पर है उनकी नजर
कृषि कानून की वापसी: पंजाब और यूपी चुनाव से पहले वापस हो सकता है कृषि कानून : अखिलेश यादव