हांगकांग चीन का है : चाइना मीडिया ग्रुप

Hong Kong belongs to China: China Media Group
हांगकांग चीन का है : चाइना मीडिया ग्रुप
हांगकांग चीन का है : चाइना मीडिया ग्रुप

बीजिंग, 27 नवंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने एक लेख में कहा कि हांगकांग को चीन की गोद में वापस लौटे 22 साल हो चुके हैं। हांगकांग न केवल उपनिवेशवादियों के शोषण से बाहर निकला, बल्कि केंद्र सरकार के समर्थन से सुधार और खुलेपन का फल साझा करता है।

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हांगकांग सदैव चीन का है शीर्षक लेख प्रकाशित किया। इसमें कहा गया है कि नए चीन के उत्थान के उन्मुख अमेरिका समेत कुछ पश्चिमी देशों के राजनीतिज्ञों ने चीन को रोकने के लिए कुचेष्टा की है। वे हांगकांग में गड़बड़ी फैलाकर चीन को बाधित करना चाहते हैं। इस तरह की कुचेष्टा विफल होगी। विश्व में ऐसा कोई देश नहीं है, जो किसी शक्ति के लोकतंत्र की आड़ में की गई हिंसात्मक कार्रवाई को सहन कर सकता है।

लेख में कहा गया कि चाहे स्थिति में कैसा भी परिवर्तन आ जाए, हांगकांग चीन का एक अभिन्न अंग है, और चीन लोक गणराज्य के शासन में एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है। एक देश, दो व्यवस्थावाले आधारभूत ढांचे को नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाई कतई स्वीकार नहीं की जाएगी, और हांगकांग चीन से अलग बिल्कुल भी नहीं होगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   27 Nov 2019 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story