हाउडी मोदी के लिए ह्यूस्टन तैयार, पोप के बाद किसी विदेशी नेता के लिए जुटेगी सबसे ज्यादा भीड़

Houston ready for Howdy Modi, 50 thousand tickets sold (lead-1)
हाउडी मोदी के लिए ह्यूस्टन तैयार, पोप के बाद किसी विदेशी नेता के लिए जुटेगी सबसे ज्यादा भीड़
हाउडी मोदी के लिए ह्यूस्टन तैयार, पोप के बाद किसी विदेशी नेता के लिए जुटेगी सबसे ज्यादा भीड़
हाईलाइट
  • हाउडी मोदी समारोह 1
  • 000 से अधिक स्वयंसेवियों और टेक्सास स्थित 650 से अधिक संगठनों के सहयोग से आयोजित किया गया

डिजिटल डेस्क, ह्यूस्टन। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में यहां आयोजित सामुदायिक समारोह हाउडी मोदी की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। समारोह के अब तक 50 हजार टिकट बिक चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी लगभग तीन घंटा चलने वाले इस समारोह में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे।

टेक्सास के सबसे बड़े शहर ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में गैर लाभकारी संगठन, टेक्सास इंडिया फोरम (टीआईएफ) की तरफ से रविवार को आयोजित इस समारोह के लिए 50 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं। मुफ्त पास की प्रतीक्षा सूची के लिए पंजीकरण हालांकि अभी भी जारी है। एनआरजी और पूरे ह्यूस्टन में भव्य बिलबोर्ड्स लगाए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत वाले संदेश लिखे हुए हैं।

आयोजन की वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका में पोप के बाद किसी विदेशी नेता के लिए जुटने वाली यह सबसे बड़ी भीड़ होगी। हाउडी मोदी समारोह 1,000 से अधिक स्वयंसेवियों और टेक्सास स्थित 650 से अधिक संगठनों के सहयोग से आयोजित किया गया है।

वेबसाइट के अनुसार, 71,995 सीटों वाले एनआरजी फुटबाल स्टेडियम में यह कार्यक्रम रविवार सुबह 8.45 बजे शुरू होगा और दोपहर बाद 12.30 बजे समाप्त हो जाएगा। इस आयोजन का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वयं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने समारोह में उपस्थित रहेंगे।

भारतवंशी समुदाय इस तीन घंटे के शो की तैयारी करने में व्यस्त है, जिसमें कलाकार अन्य प्रस्तुतियों के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और नृत्य पेश करेंगे। ह्यूस्टन के 1,000 से ज्यादा गुजराती समारोह में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गुजरात के पारंपरिक नृत्य डांडिया की तैयारी कर रहे हैं। टीआईएफ के प्रवक्ता गीतेश देसाई ने बताया कि पूरे अमेरिका से भारतीय अमेरिकी इस ऐतिहासिक समारोह में हिस्सा लेंगे।

देसाई ने कहा, भारतवंशी समुदाय के लगभग 50,000 लोगों के साथ ही 48 राज्यों के लोग इसमें हिस्सा लेंगे। यह एक ऐतिहासिक समारोह बनने जा रहा है, यह लोकतांत्रित रूप से चुने गए एक शासनाध्यक्ष के लिए आयोजित किया जाने वाला इस तरह का सबसे बड़ा समारोह है। इससे पहले इस तरह का कोई भी समारोह नहीं हुआ है। सांसद, मेयर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समारोह में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा, समारोह के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने वाला है, जिसका थीम वीवन (बुनना) है, जो दिखाता है कि कैसे भारतवंशी समुदाय अमेरिका का हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि समारोह में हिस्सा लेने वाले लोगों को लाने-ले जाने के लिए 100 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन को लेकर सिर्फ भारतवंसियों में ही नहीं, बल्कि अमेरिकी लोगों में भी जबरदस्त उत्साह है।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा, पिछले साल भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस किया था। मैं मोदी के टेक्सास दौरे को लेकर बहुत उत्सुक हूं। इस दौरे से हमारी आर्थिक और सांस्कृतिक साझेदारी और मजबूत होगी।

अमेरिकी सीनेटर जॉन कॉमिन ने कहा, टेक्सास में मौजूद भारतीय मूल के हजारों अमेरिकियों की तरफ से और सीनेट इंडिया कॉकस के सहअध्यक्ष की हैसियत से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा, भारत सुरक्षा और आर्थिक मामलों में अमेरिका का लगातार प्रमुख साझेदार बना रहेगा और प्रधानमंत्री मोदी के टेक्सास दौरे से मैं इस रिश्ते में और मजबूती की उम्मीद करता हूं।

ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने भी मोदी के दौरे का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, मैं अमेरिका में एक सबसे बड़े भारतीय समुदाय के निवास स्थान ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने को उत्सुक हूं। मुझे पता है कि उनका दौरा न सिर्फ हमारे शहर के प्रवासियों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के प्रवासियों के लिए कितना महत्वपूर्ण है। यह ऐतिहासिक दौरा ह्यूस्टन और भारत के बीच व्यापार, संस्कृति और पर्यटन पर पहले से मजबूत संबंधों को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करेगा। इससे प्रत्येक ह्यूस्टनवासी को लाभ होगा।

उल्लेखनीय है कि हाउडी मोदी समारोह से पहले ह्यूस्टन में शुक्रवार को एक कार रैली का भी आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के शनिवार को यहां पहुंचने से पूर्व, उष्णकटिबंधीय दबाव के कारण आए इमेल्डा तूफान की वजह से यहां भारी बारिश हुई। बारिश की वजह से पूरे ह्यूस्टन में पानी भर गया है। अंदेशा है कि इससे समारोह की चमक-धमक कहीं फीकी न पड़ जाए। इमेल्डा तूफान की वजह से चार लोगों की मौत भी हो गई है।

 

Created On :   21 Sep 2019 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story