20 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं हो सके इमरान, पुलिस के सामने दीवार बनकर खड़े समर्थक, पाकिस्तान में बने गृह युद्ध जैसे हालात

Imran could not be arrested even after 20 hours, supporters standing as a wall in front of police, situation like civil war in Pakistan
20 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं हो सके इमरान, पुलिस के सामने दीवार बनकर खड़े समर्थक, पाकिस्तान में बने गृह युद्ध जैसे हालात
गिरफ्तारी पर बवाल जारी 20 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं हो सके इमरान, पुलिस के सामने दीवार बनकर खड़े समर्थक, पाकिस्तान में बने गृह युद्ध जैसे हालात
हाईलाइट
  • बीते एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब इमरान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस उनके आवास पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश पिछले 20 घंटे से जारी है। लेकिन उनके समर्थकों के विरोध के चलते पुलिस ऐसा करने में असफल रही है। बता दें कि तोशाखाना मामले में इमरान को गिरफ्तार करने के लिए उनके लाहौर के जमान पार्क स्थित घर के पास 14 मार्च को ही पहुंच गई थी। लेकिन इमरान की पार्टी तहरीक-ए-पाकिस्तान के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को घर के बाहर ही रोक लिया। पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।  जिसके जवाब में कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर व पेट्रोल बम फेंके। जानकारी के मुताबिक हिंसक हो रहे पीटीआई कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए एडिशनल फोर्स बुलाई गई है। 

इसी बीच इमरान ने ट्वीट कर पुलिस पर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया। अपने ट्वीट में इमरान ने कहा, 'पुलिस सीधेतौर पर लोगों से भिड़ रही है। गोलियां चला रही है। मेरी गिरफ्तारी तो बहाना है, उनका असली मकसद तो मेरी हत्या करना है।'

इमरान ने इसके अलावा एक वीडियो ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों पर पुलिस द्वारा फायरिंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ''मेरी गिरफ्तारी का दावा महज नाटक था, उनकी असली मंशा मेरा अपहरण कर हत्या करना है। आंसू गैस और पानी की बौछारों से आगे बढ़कर, उन्होंने अब लाइव फायरिंग का सहारा लिया है। मैंने कल शाम एक मुचलके पर हस्ताक्षर किए, लेकिन डीआईजी ने उसे लेने से भी इनकार कर दिया. उनके दुर्भावनापूर्ण इरादे पर कोई संदेह नहीं है।'' 

गौरतलब है कि इमरान खान पर तोशाखाना यानी पाकिस्तान के सरकारी खजाने के कीमती उपहार बेहद कम दाम में खरीदकर उन्हें अरबों रुपए में बेचने का आरोप है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में उन्हें 29 मार्च तक गिरफ्तार करने का ऑर्डर जारी किया था। वहीं अपनी गिरफ्तारी पर इमरान का कहना है कि उन्होंने कोर्ट से 18 मार्च तक की प्रोटेक्टिव बेल ले रखी है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

पाकिस्तान की राजनीति को समझने वालों का मानना है कि अगर मौजूदा हालातों पर जल्द ही कंट्रोल में नहीं आए तो देश में गृह युद्ध शुरू हो सकता है। इमरान खान के समर्थक लाहौर के साथ ही देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन कर सकते हैं।

ऐसे मचा बवाल

बता दें कि 14 मार्च को इस्‍लामाबाद पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर इमरान को गिरफ्तार करने लाहौर पहुंची। इमरान को जब इस बात की भनक लगी तो उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों से उनके घर के बाहर एकत्रित होने की अपील की। जिसके बाद बड़ी संख्‍या में इमरान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता उनके घर पर एकत्रित हो गए। जहां इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस से उनकी जोरदार तकरार हुई। उग्र हो रहे कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस, वॉटर कैनन और फायरिंग का सहारा लिया, लेकिन वह दीवार की तरह खड़े रहे। बीते एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब इमरान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस उनके आवास पहुंची है।


 

Created On :   15 March 2023 7:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story