- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Imran Khan breaks silence over his third marriage rumours on twitter
दैनिक भास्कर हिंदी: इमरान खान और बुशरा बेगम के बीच में कूदे नवाज शरीफ, क्यों?

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की शादी की खबरें सामने आने के बाद पाकिस्तान में अब सियासत तेज हो गई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इमरान खान से निकाह कबूलने की बात की। तो इस पर चुप्पी तोड़ते हुए इमरान ने भी एक के बाद एक हमले करने शुरू कर दिए। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने कोई बैंक तो नहीं लूटा, या भारत के साथ कोई डील नहीं की, तो फिर इतना बवाल क्यों मच रहा है? बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इमरान खान ने 1 जनवरी को बुशरा मनेका नाम की महिला से तीसरी शादी कर ली है।
नवाज ने कहा था- शादी की तो कबूलें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कुछ दिनों पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर इमरान ने शादी की है, तो उसे सबके सामने कबूल कर लेना चाहिए। नवाज ने कहा था कि 'इमरान को अपनी शादी की खबरें सामने आने के बाद भागना नहीं चाहिए। अगर उन्होंने शादी की है, तो उन्हें सामने आकर सबके सामने इसे कबूल करना चाहिए।'
1. For 3 days I have been wondering have I looted a bank; or money laundered bns in nation's wealth; or ordered a model-town-like killing spree; or revealed state secrets to India? I have done none of these but discovered I have committed a bigger crime: wanting to get married.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 9, 2018
इमरान ने कहा- कोई बैंक नहीं लूटा
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान ने मंगलवार को एक के बाद एख ट्वीट कर नवाज शरीफ और जियो टीवी के मालिक मीर शकील-उर-रहमान पर जमकर हमला बोला। इमरान ने अपने ट्वीट में कहा कि 'तीन दिनों से मैं यही सोच रहा हूं कि क्या मैंने बैंक लूटा है या हवाला के जरिए देश का पैसा विदेशों में रख दिया है या देश के सीक्रेट भारत को बेच दिए हैं? मैंने इनमें से कुछ भी नहीं किया है, लेकिन इससे भी बड़ा क्राइम किया है कि मैं शादी करना चाहता हूं।'
3. However, my concern is for my children & the very conservative family of Bushra begum, all of whom have been subjected to this malicious campaign by NS & MSR.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 9, 2018
बच्चों और बुशरा की चिंता
अपने अगले ट्वीट में इमरान ने कहा कि 'मीडिया में मेरे खिलाफ जो कैंपेन चलाया जा रहा है, वो नवाज शरीफ और मीर शकील-उर-रहमान के इशारे पर चल रहा है, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।' इमरान ने आगे कहा कि 'मुझे अपने बच्चों और बुशरा बेगम के परिवार वालों की चिंता हो रही है, जिन्हें शरीफ और रहमान ने अपने निशाना पर ले रखा है।'
5. I have known the Sharifs for 40 years and I know all their sordid personal lives but I would never stoop to the level of exposing these sordid details.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 9, 2018
शरीफ को 40 सालों से जानता हूं
इमरान ने एक के बाद एक 6 ट्वीट्स किए, जिनमें उन्होंने नवाज शरीफ पर ही निशाना साधा। इमरान ने एक ट्वीट में कहा कि 'मैं शरीफ परिवार के लोगों को पिछले 40 सालों से जानता हूं। मैं उनकी पर्सनल लाइफ के घिनौने राज के बारे में भी जानता हूं। इसके बाद भी मैं उनके स्तर पर गिरकर इन सीक्रेट्स को नहीं खोलूंगा।' इमरान ने ये भी कहा कि 'शरीफ और रहमान के इस कैंपेन के बाद मैं इन दोनों के खिलाफ लड़ने के लिए और भी मजबूत हो गया हूं।'
अभी सिर्फ प्रपोज, शादी नहीं
इमरान खान की शादी की खबरों का खंडन करते हुए PTI ने एक लिखित बयान जारी कर इस बात को माना था कि इमरान खान ने बुशरा मनेका को शादी के लिए प्रपोज किया है। पार्टी ने बयान में कहा था कि 'इमरान खान ने बुशरा मनेका को शादी के लिए प्रपोज किया है, लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया है।' पार्टी ने कहा है कि 'बुशरा ने इस प्रपोजल देने के लिए समय मांगा है और कहा है कि वो अपने बच्चों से इस बारे में बात कर कोई फैसला लेगी।' पार्टी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा था कि 'मीडिया से अनुरोध है कि दोनों परिवारों, खासकर की बच्चों की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए। जब बुशरा शादी का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेंगी तो खुद इमरान इस बात की जानकारी देंगे।'
5 बच्चों की मां है बुशरा मनेका
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इमरान खान जिस बुशरा मनेका से तीसरी शादी रचाने की तैयारी कर रहे हैं, वो 5 बच्चों की मां है। बुशरा की शादी 1989 में खादिर मनिका साहब नाम के व्यक्ति से हुई थी और उनके 5 बच्चे हैं। बुशरा की बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि उनके बेटे इमरान की पार्टी से जुड़े हुए हैं। हालांकि अभी बुशरा ने शादी के लिए 'हां' नहीं भरी है और उन्होंने कहा है कि वो अपने बच्चों से बात करके ही इस पर कोई फैसला लेंगी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान पिछले काफी समय से बुशरा मनेका के साथ हैं और उनकी हर बात मानते हैं।
जेमिमा स्मिथ से की थी पहली शादी
इमरान खान ने पहली शादी 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी। जेमिमा ब्रिटिश बिजनेसमैन गोल्ड स्मिथ की बेटी हैं। हालांकि इमरान और जेमिमा की शादी 10 साल भी नहीं टिकी और 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद जेमिमा ने एलान किया था कि वो तलाक के बाद अपना सरनेम गोल्ड स्मिथ ही रखेंगी। इससे उन्हें दो बच्चे भी थे।
पत्रकार रेहम खान से की दूसरी शादी
जेमिमा से तलाक के 10 साल बाद इमरान खान ने टीवी एंकर रेहाम खान से 2014 में दूसरी शादी की। हालांकि ये शादी भी ज्यादा नहीं टिक सकी और 10 महीने में ही तलाक हो गया था। रेहाम खान के माता-पिता पाकिस्तानी हैं, लेकिन उनका जन्म लीबिया में हुआ था। रेहाम की ज्यादातर पढ़ाई ब्रिटेन में ही हुई थी और वो पेशे से पत्रकार हैं। रेहाम खान बीबीसी और डॉन न्यूज से जुड़ी रही हैं।
स्वास्थ्य योजना: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी खरीदने के 6 फ़ायदे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आरोग्य संजीवनी नीति का उपयोग निस्संदेह कोई भी व्यक्ति कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बिल्कुल सस्ती है और फिर भी आवेदकों के लिए कई गुण प्रदान करती है। यह रुपये से लेकर चिकित्सा व्यय को कवर करने में सक्षम है। 5 लाख से 10 लाख। साथ ही, आप लचीले तंत्र के साथ अपनी सुविधा के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। आप ऑफ़लाइन संस्थानों की यात्रा किए बिना पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। आरोग्य संजीवनी नीति सामान्य के साथ-साथ नए जमाने की उपचार सेवाओं को भी कवर करने के लिए लागू है। इसलिए, यह निस्संदेह आज की सबसे अच्छी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है।
• लचीला
लचीलापन एक बहुत ही बेहतर पहलू है जिसकी किसी भी प्रकार की बाजार संरचना में मांग की जाती है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी ग्राहक को अत्यधिक लचीलापन प्रदान करती है। व्यक्ति अपने लचीलेपन के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। इसके अलावा, ग्राहक पॉलिसी के कवरेज को विभिन्न पारिवारिक संबंधों तक बढ़ा सकता है।
• नो-क्लेम बोनस
यदि आप पॉलिसी अवधि के दौरान कोई दावा नहीं करते हैं तो आरोग्य संजीवनी पॉलिसी नो-क्लेम बोनस की सुविधा देती है। उस स्थिति में यह बोनस आपके लिए 5% तक बढ़ा दिया जाता है। आपके द्वारा बनाया गया पॉलिसी प्रीमियम यहां आधार के रूप में कार्य करता है और इसके ऊपर यह बोनस छूट के रूप में उपलब्ध है।
• सादगी
ग्राहक के लिए आरोग्य संजीवनी पॉलिसी को संभालना बहुत आसान है। इसमें समान कवरेज शामिल है और इसमें ग्राहक के अनुकूल विशेषताएं हैं। इस पॉलिसी के नियम और शर्तों को समझने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इससे पॉलिसी खरीदना आसान काम हो जाता है।
• अक्षय
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य नीति की वैधता अवधि 1 वर्ष है। इसलिए, यह आपके लिए अपनी पसंद का निर्णय लेने के लिए विभिन्न विकल्प खोलता है। आप या तो प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं या योजना को नवीनीकृत कर सकते हैं। अंत में, आप चाहें तो योजना को बंद भी कर सकते हैं।
• व्यापक कवरेज
यदि कोई व्यक्ति आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के साथ खुद को पंजीकृत करता है तो वह लंबा कवरेज प्राप्त कर सकता है। यह वास्तव में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से संबंधित बहुत सारे खर्चों को कवर करता है। इसमें दंत चिकित्सा उपचार, अस्पताल में भर्ती होने के खर्च आदि शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती होने से पहले से लेकर अस्पताल में भर्ती होने के बाद तक के सभी खर्च इस पॉलिसी द्वारा कवर किए जाते हैं। इसलिए, यह नीति कई प्रकार के चिकित्सा व्ययों के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक समग्र दृष्टिकोण है।
• बजट के अनुकूल
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य योजना एक व्यक्ति के लिए बिल्कुल सस्ती है। यदि आप सीमित कवरेज के लिए आवेदन करते हैं तो कीमत बिल्कुल वाजिब है। इसलिए, जरूरत पड़ने पर आप अपने लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल का विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आरोग्य संजीवनी नीति समझने में बहुत ही सरल नीति है और उपरोक्त लाभों के अलावा अन्य लाभ भी प्रदान करती है। सभी सामान्य बीमा कंपनियां ग्राहकों को यह पॉलिसी सुविधा प्रदान करने के लिए बाध्य हैं। हालांकि, यह सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं है और ग्राहक को इस पॉलिसी की सेवाएं प्राप्त करने के लिए भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अगर वह स्वस्थ जीवन शैली का पालन करता है और उसे पहले से कोई मेडिकल समस्या नहीं है, तो उसे इस पॉलिसी को खरीदने से पहले मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, इस नीति के लिए आवेदन करते समय केवल नीति निर्माताओं को ही सच्चाई का उत्तर देने का प्रयास करें।
SSC MTS Cut Off 2023: जानें SSC MTS Tier -1 कटऑफ और पिछले वर्ष का कटऑफ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत में केंद्रीय सरकारी नौकरियों की मुख्य भर्तियों हेतु अधिसूचना तथा भर्तियों हेतु परीक्षा का आयोजन करता रहा है। हाल ही में एसएससी ने SSC MTS और हवलदार के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और यह ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2023 तक जारी रहने वाला है। आवेदन के बाद परीक्षा होगी तथा उसके बाद सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) में आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष आयोग ने Sarkari Job एसएससी एमटीएस भर्ती के तहत कुल 12523 पदों (हवलदार हेतु 529 पद) पर अधिसूचना जारी किया है लेकिन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती संख्या अभी अनिश्चित मानी जा सकती है। आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती टियर -1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है और इस भर्ती परीक्षा हेतु SSC MTS Syllabus भी जारी कर दिया गया है।
SSC MTS Tier 1 Cut Off 2023 क्या रह सकता है?
एसएससी एमटीएस कटऑफ को पदों की संख्या तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या प्रभवित करती रही है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भर्ती पदों में वृद्धि की गई है और संभवतः इस वर्ष आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है तथा इन कारणों से SSC MTS Cut Off 2023 बढ़ सकता है लेकिन यह उम्मीदवार के वर्ग तथा प्रदेश के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि आयोग के द्वारा भर्ती पदों की संख्या अभी तक सुनिश्चित नहीं कि गई है।
SSC MTS Tier 1 Expected Cut Off 2023
हम आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से वर्ग के अनुसार SSC MTS Expected Cut Off 2023 के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 100-110
• ओबीसी 95 -100
• एससी 90-100
• एससी 80-87
• पुर्व सैनिक 40-50
• विकलांग 91-95
• श्रवण विकलांग 45-50
• नेत्रहीन 75-80
SSC MTS Cut Off 2023 – वर्ग के अनुसार पिछले वर्ष का कटऑफ
उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु पिछले वर्षों के कटऑफ को देखकर SSC MTS Cut Off 2023 का अनुमान लगा सकते हैं। इसलिए हम आपको उम्मीदवार के वर्गों के अनुसार SSC MTS Previous Year cutoff के बारे में निम्नलिखित टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 110.50
• ओबीसी 101
• एससी 100.50
• एससी 87
• पुर्व सैनिक 49.50
• विकलांग 93
• श्रवण विकलांग 49
• नेत्रहीन 76
SSC MTS के पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11994 मल्टीटास्किंग और 529 हवलदार के पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो MTS के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा हवलदार के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता यही है।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही जरूरी है, कि परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान के नेता और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने की तीसरी शादी
दैनिक भास्कर हिंदी: 'मोदी के साथ दोस्ती बढ़ाकर शरीफ ने देश के साथ गद्दारी की'
दैनिक भास्कर हिंदी: नवाज शरीफ ने रची थी मेरी हत्या की साजिश : आसिफ अली जरदारी
दैनिक भास्कर हिंदी: महिला नेता का आरोप, मेंटली बीमार इमरान खान, भेजते हैं अश्लील मैसेज