- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Imran Khan's convoy met with an accident, Imran narrowly escaped
इमरान की मुश्किलें बढ़ी: इमरान खान के इस्लामाबाद कोर्ट पहुंचने के बाद खान समर्थकों और पुलिस में हुई झड़प, लौहार स्थित खान के आवास पर चले बुलडोजर

हाईलाइट
- मेरी गिरफ्तारी लंदन प्लान का हिस्सा- इमरान खान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आज इस्लामाबाद कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान इमरान समर्थकों ने पुलिस में झड़प देखने को मिला। हंगामे को बढ़ता देख जज ने कहा कि ऐसे माहौल में केस की सुनवाई नहीं हो सकती है। माहौल बिगड़ता देख जज ने इमरान को हाजिरी लगाने के बाद वापस जाने की इजाजत दे दी। अब रविवार को मामले में अगली सुनवाई होगी।
इधर जब इमरान इस्लामाबाद के निकले तब उनके लाहौर स्थित जमान पार्क आवास पर पुलिस ने रेड की। इस दौरान पुलिस बुल्डोजर से गेट तोड़कर इमरान के घर में दाखिल हो गई। करीब ढाई घंटे की छानबीन के बाद पुलिस वापस लौट गई।
आज बाल-बाल बचे इमरान खान
तोशाखाना मामले में लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। जानकारी के मुताबिक काफिले में चल रही एक गाड़ी अचानक बेकाबू होकर दूसरी गाड़ी से टकरा गई। हादसे में एक गाड़ी पूरी तरह से पलट गई। जिसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि पूर्व पीएम इमरान खान हादसे वाली दोनों गाड़ियों में मौजूद नहीं थे। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
खबर है कि इस एक्सीडेंट में तीन लोग घायल हुए है। इमरान खान इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं और अब वह इस्लामाबाद की ओर जा रहे हैं। इस्लामाबाद अदालत में तोशाखाना मामले में उनकी सुनवाई होनी है। इस बीच इमरान खान ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कोर्ट से बेल मिलने के बाद भी शहबाज सरकार उन्हें इस्लामाबाद में गिरफ्तार करना चाहती है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस तोशाखाना मामले में पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है, लेकिन इमरान खान किसी न किसी तरीके से बच निकलते हैं।
क्या है तोशाखाना?
दरअसल, तोशाखाना पाकिस्तान का एक बेशकीमती कमरा है। जहां पर महंगी चीजों को रखा जाता है। पाक का कोई भी पीएम अगर विदेशों में अपने देश को रिप्रजेंट करने जाता है तो उसे वहां मिलने वाली कोई भी गिफ्ट इसी कमरे में जमा कराना पड़ता है। पाकिस्तान कानून के मुताबिक, पाकिस्तान के पीएम को किसी भी तरह की कोई भी कीमती चीज मिलती है तो वो उसकी निजी वस्तु में नहीं गिनी जाती है बल्कि वो राष्ट्र की संपत्ति मानी जाती है। अगर पीएम उस वस्तु को अपने पास रखना चाहते हैं तो उसे खरीद सकते हैं, बशर्ते उसका उचित दाम देकर। लेकिन इस पूरे मामले में इमरान खान पर तोहफों में धांधली करने का आरोप लगा है। जिसकी वजह से इमरान खान पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
साल 2018 में इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर यूरोप और अरब देशों की यात्रा पर गए थे। इस दौरान इमरान खान को बहुत सारे कीमती तोहफे मिले थे। इमरान खान पर आरोप हैं कि उन्होंने बहुत से गिफ्ट्स को डिक्लेयर नहीं किया है। साथ ही उन पर कई तोहफों को असल दाम से काफी कम कीमत पर खरीदने और उन तोहफों को बाहर जाकर बड़ी कीमत पर बेचने के भी आरोप लगे हैं।
मेरी गिरफ्तारी लंदन प्लान का हिस्सा
इस्मालाबाद जाते हुए इमरान खान ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मेरे इस्मालाबाद पहुंचने पर वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे। पता नहीं ये किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? मैं जानता हूं कि ये सारे काम लंदन प्लान के तहत किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि मेरी गिरफ्तारी नवाज शरीफ के कहने पर हो रही है। इमरान खान ने कहा, 'मैं इस्लामाबाद कोर्ट जा रहा था। तब पंजाब पुलिस ने जमान पार्क स्थित मेरे घर पर हमला किया गया है, जहां बुशरा बेगम अकेली थी। मैं जानता हूं कि यह सब लंदन प्लान का हिस्सा है। ये लोग मुझे आम चुनाव लड़ने नहीं देना चाहते हैं। अब यह सभी लोग पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं।'
— Jibran Ilyas (@agentjay2009) March 18, 2023
साथ ही इमरान ने एक ट्वीट कर कहा कि मेरे पेशी में आने के बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला कर दिया है, मैं वहां नहीं हूं और बुशरा बेगम घर पर अकेली हैं। ये किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं?
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 18, 2023
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
लाहौर: पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ संघर्ष जारी (लीड-1)
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने पंजाब प्रांतीय चुनाव के लिए सुरक्षा मुहैया कराने से किया इनकार
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बम विस्फोट में 2 की मौत, 8 घायल
गिरफ्तारी पर बवाल जारी : 20 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं हो सके इमरान, पुलिस के सामने दीवार बनकर खड़े समर्थक, पाकिस्तान में बने गृह युद्ध जैसे हालात
नई दिल्ली: बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से करोड़ों की हेरोइन बरामद की