इमरान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया

Imran reorganizes the National Security Committee
इमरान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया
इमरान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया
हाईलाइट
  • इमरान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया

इस्लामाबाद, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का पुनर्गठन कर इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार को शामिल किया है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में अब ग्यारह के बजाए बारह सदस्य हो गए हैं। इसमें अब प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ को शामिल किया गया है।

समिति के चेयरमैन प्रधानमंत्री इमरान खान खुद होंगे। इसके अन्य सदस्यों में रक्षा मंत्री परवेज खटक, गृह मंत्री एजाज शाह, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, प्रधानमंत्री के वित्तीय मामलों के सलाहकार हफीज शेख, प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान, प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार मोइद यूसुफ और सचिव कैबिनेट डिवीजन शामिल हैं।

इनके अलावा चेयरमैन ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी और तीनों सेना के प्रमुख समिति के सदस्य होंगे।

Created On :   14 Jan 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story