ईरानी नौसेना ने तट से 150,000 लीटर तस्करी का ईधन किया जब्त

Iranian Navy seizes 150,000 liters of smuggled fuel off the coast
ईरानी नौसेना ने तट से 150,000 लीटर तस्करी का ईधन किया जब्त
ईरान ईरानी नौसेना ने तट से 150,000 लीटर तस्करी का ईधन किया जब्त
हाईलाइट
  • 11 चालक दल के सदस्य गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (आईआरजीसी) नेवी ने देश के दक्षिण-पूर्वी तट पर कथित तौर पर 150,000 लीटर ईधन की तस्करी करने वाले एक जहाज को जब्त कर लिया है। ये जानकारी तस्नीम न्यूज एजेंसी ने दी। चाबहार शहर में आईआरजीसी नौसेना के इमाम अली बेस के कमांडर मोहम्मद नोजारी ने कहा कि कई ईरानी और विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने और ब्योरा दिए बिना कहा कि जहाज की योजना पड़ोसी देश में ईंधन पहुंचाने की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में यह कम से कम तीसरी ऐसी घटना है, जब जहाज को जब्त किया गया है।

आईआरजीसी नेवी ने 15 अप्रैल को घोषणा की है कि उसने खाड़ी में एक जहाज को जब्त कर लिया, जो 250,000 लीटर तस्करी के ईधन को ले जा रहा था। आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने अप्रैल की शुरूआत में बताया कि आईआरजीसी नेवी ने खाड़ी में 220,000 लीटर तस्करी के ईधन ले जा रहे एक विदेशी टैंकर को जब्त कर लिया और उसके 11 चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   25 April 2022 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story