IS ने कबूला मारा गया 'बगदादी',अल-हाशिमी को बनाया नया सरगना

IS ने कबूला मारा गया 'बगदादी',अल-हाशिमी को बनाया नया सरगना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने को कबूल लिया है। वहीं ऑडियो जारी कर नए सरगना का भी ऐलान कर दिया है। आईएस ने अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल-कुरैशी को बगदादी की जगह संगठन का नया मुख्या बनाया है। हाशिमी बगदादी का बेहद करीबी माना जाता था।

ट्रंप ने की थी पुष्टि
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि, अमेरिकी सेना से घिरने के बाद बगदादी ने खुद को सुसाइड वेस्ट से उड़ा लिया। उसके साथ तीन बच्चे भी मारे गए। ट्रंप ने कहा, बगदादी अब किसी बेगुनाह पुरुष, महिला या बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। वो कुत्ते और कायरों की तरह मारा गया। दुनिया अब और भी सुरक्षित है। 

पेंटागन ने जारी किया वीडियो
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने बगदादी पर किए गए हमले का वीडियो और फोटो जारी किया। कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, अबु बकर जहां रह रहा था, यह वीडियो उस परिसर पर हमला करने वाले सुरक्षाबलों का है। हमले में आईएस के 6 आतंकी मारे गए। परिसर से बाहर आने वाले लोगों को भी हिरासत में लिया गया। तलाशी में कुछ नहीं मिलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। 

Created On :   1 Nov 2019 2:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story