Attacks in Afghanistan: IS ने अफगानिस्तान में दो घातक हमले किए- खलीलजाद

IS launched 2 deadly attacks in Afghanistan: Khalilzad
Attacks in Afghanistan: IS ने अफगानिस्तान में दो घातक हमले किए- खलीलजाद
Attacks in Afghanistan: IS ने अफगानिस्तान में दो घातक हमले किए- खलीलजाद

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अफगानिस्तान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद ने कहा कि आतकंवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस सप्ताह की शुरुआत में अफगानिस्तान में दो घातक हमले किए हैं, जिनमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, खलीलजाद ने गुरुवार को ट्वीट किया, यूएसजी का मानना है कि आईएसआईएस-के ने अफगानिस्तान में इस सप्ताह की शुरुआत में मैटरनिटी (मातृत्व) वार्ड और एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भयावह हमलों को अंजाम दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी संगठन अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति समझौते का विरोध करता है।

गौरतलब है कि राजधानी काबुल में मंगलवार को एक मैटरनिटी हॉस्पिटल पर हमले में 24 लोग मारे गए थे और 16 अन्य घायल हो गए थे, जबकि पूर्वी नंगरहार प्रांत में एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में 32 लोग मारे गए थे और 103 अन्य घायल हो गए थे। तालिबान ने इन दोनों हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया था।

 

Created On :   15 May 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story