- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Lahore Sikh travelers buzzed
दैनिक भास्कर हिंदी: लाहौर सिख यात्रियों से गुलजार

हाईलाइट
- लाहौर सिख यात्रियों से गुलजार
लाहौर, 7 नवंबर (आईएएनएस)। सिख धर्म के संस्थापक बाबा गुरु नानक के 550वें प्रकाशोत्सव पर दुनिया भर से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिख समुदाय के अत्यंत पवित्र धर्मस्थल हैं और सर्वाधिक विदेशी श्रद्धालु अभी इस प्रांत की राजधानी लाहौर के बाजारों और ऐतिहासिक स्थलों को गुलजार किए हुए हैं।
बाबा गुरु नानक के 550वें प्रकाशोत्सव को मुख्य रूप से 12 नवंबर को मनाया जाना है। इस मौके पर दुनिया भर से आए सिख परिवार लाहौर के बाजारों में खरीदारी करते देखे जा रहे हैं। लाहौर के ऐतिहासिक स्थलों पर भी इनकी भीड़ देखी जा रही है।
लाहौर के अनारकली बाजार, देहली गेट, आजम क्लॉथ मार्केट जैसे तमाम बड़े बाजारों में सिख बड़ी संख्या में दिख रहे हैं। एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन से आए सिखों के एक समूह ने अपने सामने बादाम का शुद्ध तेल निकलवाया। अधिकांश पंजाबी पृष्ठभूमि से ही संबंध रखने वाले समुदाय की महिलाएं पंजाबी सूट और जूतियां खरदती नजर आईं।
इस समूह में शामिल साहब सिंह ने कहा कि बचपन से सुनते आए हैं कि जिसने लाहौर नहीं देखा, वह जन्मा ही नहीं। जब पाकिस्तान आने का मौका मिला तो लाहौर देखने की भी हसरत पूरी हो गई।
रमदीप कौर नाम की एक महिला ने बताया कि उनके पास भारत और ब्रिटेन की दोहरी नागरिकता है। लेकिन, इन दोनों ही देशों में मेवे बहुत महंगे मिलते हैं। इसकी तुलना में लाहौर में मेवे सस्ते मिले हैं। सुना था कि यहां बादाम का तेल देसी तरीके से निकाल कर दिया जाता है। हमने इसे भी खरीदा है।
लाहौर के शाही किले में भी सिखों की काफी रौनक है। सिख यात्रियों ने यहां सिख गैलरी व संग्रहालय को देखा। कई यात्री यहां लगाई गई शेरे पंजाब महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेते देखे गए।
इस बीच, सिख यात्रियों को ठहराने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने करीब पचास हजार श्रद्धालुओं के ठहरने व खान-पान का इंतजाम किया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान का यू-टर्न, करतारपुर जाने वाले सिख तीर्थयात्रियों को पासपोर्ट बिना एंट्री नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर कंफ्यूजन: अब पाक विदेश मंत्रालय ने कहा, श्रद्धालुओं को पासपोर्ट की जुरुरत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: आजादी मार्च या धरने से पाकिस्तानी सेना का कोई लेना-देना नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: शंघाई: शी चिनफिंग से मिले फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉन