चीन में लगा लॉकडाउन, घर से बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस के मामले के फिर बढ़ने लगे है, जिसको लेकर चीन ने इनर मंगोलिया के एक देश में लॉकडाउन लगा दिया है। बता दें कि इनर मंगोलिया के एक देश में लॉकडाउन लगा दिया है। इनर मंगोलिया क्षेत्र में संक्रमण के 19 मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां के लोगों को घरों के भीतर ही रहने का आदेश दिया गया है। ईजिन देश के 35,700 निवासियों को सोमवार से कहा गया है कि घर से बाहर निकलने वालों और आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ईजिन में तेजी से बढ़ रहा कोराना के नए वैरिएंट
बता दें कि ईजिन मौजूदा कोरोना प्रकोप का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है। इजिन, चीन के भीतरी मंगोलिया क्षेत्र में एक काउंटी है। जिसकी वजह से चीन ने लॉकडाउन कर दिया है। बता दें कि यह लॉकडाउन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अधिकारियों की चेतावनी के एक दिन बाद लगाया गया है। उन्होंने आगाह किया था कि एक हफ्ते में 11 प्रांतों में फैलने के बाद भी वायरस का प्रकोप बढ़ता रहेगा। सोमवार को चीन में संक्रमण के 35 मामले दर्ज किए गए जिसमें से आधे इनर मंगोलिया में पाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा कोरोना लहर के लिए डेल्टा वेरिएंट को जिम्मेदार ठहराया है।
चीन ने विदेशी दर्शकों पर लगाया रोक
गौरतलब है कि पेइचिंग में फरवरी में होने वाले विंटर ओलंपिक से पहले यात्रियों और पर्यटक समूहों के कारण कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप का प्रकोप होना चिंता का विषय है। इस आयोजन में अन्य देशों के दर्शकों पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। पर्यटकों के बीच लोकप्रिय उत्तर-पश्चिमी चीन के गांसू प्रांत में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को यहां के सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया।
Created On :   25 Oct 2021 7:29 PM IST