Coronavirus: चीनी विदेश मंत्रालय- महामारी पर झूठ बोलते हैं माइक पोम्पियो

Mike Pompeo Lies on Pandemic: Chinese Foreign Ministry
Coronavirus: चीनी विदेश मंत्रालय- महामारी पर झूठ बोलते हैं माइक पोम्पियो
Coronavirus: चीनी विदेश मंत्रालय- महामारी पर झूठ बोलते हैं माइक पोम्पियो

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनइंग ने 7 मई को नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक बार फिर कोविड-19 के स्रोत पर कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञों की बातों का खंडन किया। उन्होंने मशहूर अमेरिकी अर्थशास्त्री जेफरी डी. साक्स के आलेख का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा चीन को कसूरवार ठहराने का कोई आधार और तर्क नहीं है, ये सरासर झूठ है।

चीनी प्रवक्ता हुआ छुनइंग ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की बातें अकसर एक दूसरे के प्रतिकूल होती हैं। इसका कारण है कि वे आये दिन झूठ बोलते हैं और एक झूठ बोलने के लिए सौ झूठ बोलने पड़ते हैं। यह एक खुला रहस्य है।
चीन: वुहान की नर्स ने ट्रंप को भेजा खुला पत्र, सुनाई कोरोना से जंग की ये दर्दभरी कहानी

प्रवक्ता हुआ छुनइंग ने कहा कि वायरस के स्रोत का आकलन विज्ञान और तथ्यों के आधार पर किया जाना है। आशा है कि दूसरे को कसूरवार ठहराने में संलग्न अमेरिकी राजनीतिज्ञ घरेलू महामारी के नियंत्रण पर ध्यान देंगे, ताकि अमेरिकी जनता की सुरक्षा की जाए। हमें उम्मीद है कि अमेरिका में महामारी यथाशीघ्र ही नियंत्रित में हो जाएगी। चीनी पक्ष इसके लिए यथासंभव मदद देने को तैयार है।

Created On :   9 May 2020 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story