अमेरिका के साथ बातचीत गुप्त तौर पर ओबामा के साथ ही शुरू हो गई थी : तालिबान

Negotiations with America had begun secretly with Obama: Taliban
अमेरिका के साथ बातचीत गुप्त तौर पर ओबामा के साथ ही शुरू हो गई थी : तालिबान
अमेरिका के साथ बातचीत गुप्त तौर पर ओबामा के साथ ही शुरू हो गई थी : तालिबान
हाईलाइट
  • अमेरिका के साथ बातचीत गुप्त तौर पर ओबामा के साथ ही शुरू हो गई थी : तालिबान

दोहा, 2 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान ही अमेरिाक-तालिबान वार्ता गुप्त रूप से शुरू हो गई थी। तालिबान ने इस बात की जानकारी दी।

दोहा स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोहा में हस्ताक्षरित शांति समझौते के साथ संपन्न हुई अमेरिका-तालिबान वार्ता पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के साथ शुरू हुई थी, लेकिन इसे गुप्त रखा गया था।

एफे न्जूय ने तालिबानी प्रवक्ता सुहैल शाहीन के हवाले से कहा कि तालिबान को उम्मीद है कि 14 महीनों के भीतर अंतर्राष्ट्रीय सैनिकों की वापसी से पहले वह अफगान सरकार के साथ एक समझौते पर पहुंच जाएगा।

शाहीन ने कहा, अमेरिका के साथ एक समझौते पर पहुंचने में लंबा समय लगा क्योंकि बातचीत कुछ साल पहले शुरू हुई थी लेकिन वह मीडिया की नजरों से दूर थी। ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल के दौरान सारी बाते खुलकर सामने आईं और मीडिया को भी इसकी जानकारी बताई गई।

हालांकि, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि वार्ता कब शुरू हुई थी, लेकिन उसने इशारों में बताया कि यह ओबामा प्रशासन के दौरान से चल रही थी।

Created On :   2 March 2020 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story