नेपाल के पीएम शेर बहादुर ने दिया इस्तीफा, अब ये होंगे अगले PM

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देउबा ने इस्तीफा क्यों दिया, इसके कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। देउबा ने पिछले साल जून में ही प्रधानमंत्री का पद संभाला था और 8 महीने में ही उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। देउबा के इस्तीफे के बाद अब केपी ओली नेपाल के 41वें प्रधानमंत्री बनेंगे। बता दें कि केपी ओली को चीन का सपोर्टर माना जाता है।
जून में चौथी बार पीएम बने थे देउबा
शेर बहादुर देउबा जून 2017 में चौथी बार और नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री बने थे। उस वक्त नेपाली कांग्रेस के बड़े नेता शेर बहादुर देउबा पीएम पद के इकलौते दावेदार थे। देउबा को सीपीएन-माओएस्ट, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और मधेशी पीपुल्स राइट फोरम समेत कई पार्टियों ने भी अपना समर्थन दिया था। बता दें कि ये देउबा वही थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में माओवादी संघर्ष के दौरान पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड को जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर 50 लाख रुपए का इनाम रखा था।
पुष्प कमल दहाल
प्रचंड के इस्तीफे के बाद बने थे पीएम
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल- माओवादी (CPN-M) के नेता और दो बार प्रधानमंत्री रह चुके पुष्प कमल दहाल यानी प्रचंड ने मई 2017 में इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा देते हुए कहा था कि "हमारे समझौते के तहत मैं अपना इस्तीफा देने जा रहा हूं।" दरअसल, गठबंधन सरकार में नेपाली कांग्रेस के साथ समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों ही पार्टी के नेता बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे। इसी समझौते के तहत प्रचंड ने मई 2017 में इस्तीफा दे दिया था।
IPL में खेलने वाला ये पहला "नेपाली क्रिकेटर" है कौन?
केपी शर्मा ओली
अब केपी ओली होंगे नेपाल के नए पीएम
नेपाली मीडिया के मुताबिक, शेर बहादुर देउबा जल्दी ही राष्ट्रपति विद्या देबी भंडारी को अपना इस्तीफा सौपेंगे। जबकि कम्युनिस्ट पार्टी के अलायंस ने पहले ही केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री के रूप में पेश कर दिया है। केपी ओली का पूरा नाम खड्ग प्रसाद शर्मा ओली है और वो CPN-UML के नेता हैं। ओली को प्रचंड की पार्टी CPN-M का समर्थन हासिल है। आम चुनावों में इस अलायंस को 275 में से 174 सीटों पर जीत हासिल की थी। केपी शर्मा ओली इससे पहले भी 11 अक्टूबर 2015 से 3 अगस्त 2016 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और इन्हें चीन का सपोर्टर माना जाता है।
Created On :   15 Feb 2018 1:10 PM IST