- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Over 83 million cases of Kovid-19 in the world: Johns Hopkins University
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व में कोविड-19 के 83 लाख से अधिक मामले: जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी

हाईलाइट
- विश्व में कोविड-19 के 83 लाख से अधिक मामले: जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन, 18 जून (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 83 लाख से अधिक हो गई है। वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 448,000 से अधिक है। कोविड-19 के कुल मामले गुरुवार की सुबह तक 8,329,221 हो गए, जबकि इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 448,474 हो गई। यह खुलासा यूनिवर्सिटी ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में किया।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,162,851 मामलों और 117,713 मौतों के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है। वही मामलों की ²ष्टि से ब्राजिल 955377 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। यहां संक्रमण से 46,510 लोगों की मौत हुई है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, इसके बाद रूस (552,549), भारत (354,065), यूके (300,717), स्पेन (244,683), पेरू (240,908), इटली (237,828), चिली (220,628), ईरान (195,051), फ्रांस (194,805), जर्मनी (188,604) , तुर्की (182,727), मैक्सिको (159,793), पाकिस्तान (154,760), सऊदी अरब (141,234) और कनाडा (101,491) का स्थान है। वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (42,238), इटली (34,448), फ्रांस (29,578), स्पेन (27,136), मैक्सिको (19,080) और भारत (11,903) शामिल हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना काल में पूर्व-मध्य रेलवे ने 4.84 लाख जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन करवाया
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जनरल ओपीडी शुरू करने के निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा, डॉक्टरों का उत्पीड़न न करें