विश्व में कोविड-19 के 83 लाख से अधिक मामले: जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन, 18 जून (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 83 लाख से अधिक हो गई है। वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 448,000 से अधिक है। कोविड-19 के कुल मामले गुरुवार की सुबह तक 8,329,221 हो गए, जबकि इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 448,474 हो गई। यह खुलासा यूनिवर्सिटी ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में किया।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,162,851 मामलों और 117,713 मौतों के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है। वही मामलों की ²ष्टि से ब्राजिल 955377 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। यहां संक्रमण से 46,510 लोगों की मौत हुई है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, इसके बाद रूस (552,549), भारत (354,065), यूके (300,717), स्पेन (244,683), पेरू (240,908), इटली (237,828), चिली (220,628), ईरान (195,051), फ्रांस (194,805), जर्मनी (188,604) , तुर्की (182,727), मैक्सिको (159,793), पाकिस्तान (154,760), सऊदी अरब (141,234) और कनाडा (101,491) का स्थान है। वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (42,238), इटली (34,448), फ्रांस (29,578), स्पेन (27,136), मैक्सिको (19,080) और भारत (11,903) शामिल हैं।
Created On :   18 Jun 2020 9:30 AM IST