पाक में जुलाई तक दर्ज हो सकते हैं कोविड के 12 लाख मामले
इस्लामाबाद, 15 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों से इस बात का संकेत मिल रहा है कि इस साल जून के अंत तक यह दोगुना बढ़ सकता है और जुलाई के अंत तक मामलों की संख्या 12 लाख तक पहुंचने की संभावना है। यहां के एक मंत्री ने इस पर अपनी यह राय साझा की है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए योजना, विकास और विशेष पहल मंत्री असद उमर ने कहा, हम जून के बीचोबीच हैं और हमारे यहां सक्रिय मामलों की संख्या 150,000 पहुंचने के करीब है।
उन्होंने आगे कहा, बेहद दुख के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि पाकिस्तान में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या अगले महीने के अंत तक दस लाख से बारह लाख तक पहुंच सकती है।
उमर ने आगे कहा कि यह महज एक अनुमान है, यह न तो किसी प्रकार की कोई भविष्यवाणी है और न ही इसमें कोई निश्चितता है। अगर सरकार और जनता साथ में मिलकर इसके खिलाफ काम करते हैं, तो वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।
सोमवार की सुबह तक पाकिस्तान में कोविड-19 के मामलों की संख्या 139,230 पहुंच चुकी है और 2,632 लोगों की मौत हो चुकी है।
Created On :   15 Jun 2020 12:30 PM IST