कोविड-19: सार्क की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, कोरोना के खिलाफ रणनीति पर चर्चा

Pakistan to host SAARC virtual conference on Kovid-19
कोविड-19: सार्क की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, कोरोना के खिलाफ रणनीति पर चर्चा
कोविड-19: सार्क की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, कोरोना के खिलाफ रणनीति पर चर्चा

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के खिलाफ एक आम रणनीति पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को आठ सदस्यीय दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों की एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की मेजबानी (होस्टिंग) करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी बाबत इससे पहले 15 मार्च को एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की थी, जिसके बाद अब पाकिस्तान ने क्षेत्रीय मंत्रियों व प्रतिनिधियों के सार्क सम्मेलन का प्रस्ताव दिया है।

पाकिस्तान: "टांगे भी ढक कर रखें, नहीं तो नीचे से घुस सकता है कोरोना वायरस", देखें वीडियो

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने विदेश कार्यालय के एक बयान के हवाले से कहा, पाकिस्तान के प्रस्ताव के बाद सार्क सदस्य देशों का एक वीडियो सम्मेलन 23 अप्रैल 2020 को कोविड-19 महामारी पर चर्चा के लिए आयोजित किया जा रहा है। हेल्थ पर प्राइम मिनिस्टर के स्पेशल असिस्टेंट जफर मिर्जा पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे। बयान में आगे कहा गया है कि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के अलाव बैठक में जनरल सेक्रेटरी (महासचिव) एसाला रुवान वेराकोन भी शामिल होंगे।

टेरर वॉच लिस्ट: पाकिस्तान ने हटाए हजारों आतंकियों के नाम, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल

 

Created On :   23 April 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story