पाकिस्तानी रुपये में लगातार सातवें दिन गिरावट
- पाकिस्तानी रुपया लुढ़का
डिजिटल डेस्क, कराची। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में सोमवार को लगातार सातवें दिन की गिरावट में पाकिस्तानी रुपया पहली बार 210 रुपये प्रति डॉलर से नीचे लुढ़क गया।
जियो न्यूज के मुताबिक अभी पाकिस्तान रुपया 210.19 रुपये प्रति डॉलर पर है। इन सात दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पाकिस्तानी रुपया या तीन फीसदी टूटा है।
पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक भी इस गिरावट को थामने में नाकाम साबित हो चुका है।
एए कमोडिटीज के निदेशक अदनान अगार ने कहा कि जब तक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से स्टाफ स्तर का समझौता नहीं होता, तब तक रुपये पर यह गिरावट हावी रहेगी। उन्होंने कहा कि निवेश धारणा बिल्कुल कमजोर हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार के घटने से निवेशकों की डॉलर लिवाली बढ़ गई है, जिससे रुपये पर और दबाव बढ़ गया है।
एक्सचेंज कंपनीज एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के अध्यक्ष मलिक बोस्तान ने कहा कि बढ़ते व्यापार घाटे, राजनीतिक अस्थिरता और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट से पाकिस्तान रुपया नरम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्थिरता आर्थिक विकास की मुख्य शर्त है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दूसरी रैली का आह्वान रुपये पर और दबाव बना सकता है।
सोर्स- आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   20 Jun 2022 3:01 PM IST