पीआईए के दुर्घटनाग्रस्त विमान का कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर मिला
कराची, 29 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के विमान का कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर आखिरकार मलबे से बरामद हो गया है। विमान 22 मई को कराची में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 97 लोगों की मौत हो गई थी।
मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, गुरुवार को एक बयान में पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला एच. खान ने कहा, खोज आज सुबह फिर से शुरू हुई और वॉइस रिकॉर्डर मलबे में दबा पाया गया।
उन्होंने कहा, कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर के मिलने से जांच में बहुत मदद मिलेगी।
फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर पहले ही मिल चुका था।
घटना के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए अधिकारी और एयरबस जांचकर्ता घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा कर रहे हैं।
बीईए के फ्रांसीसी जांचकर्ता (नागरिक उड्डयन के लिए फ्रांसीसी हवाई सुरक्षा जांच प्राधिकरण) पाकिस्तान के नेतृत्व वाली जांच में शामिल हो गए हैं, क्योंकि 15 साल पुराना एयरबस 320 जेट फ्रांस में डिजाइन किया गया था।
बीईए ने एक बयान में कहा कि दोनों रिकार्डरों की पेरिस के ठीक बाहर इसकी प्रयोगशाला में जांच की जाएगी।
विमान शहर की घनी आबादी वाले मॉडल कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उसमें सवार दो लोग चमत्कारिक रूप से बच गए थे।
Created On :   29 May 2020 4:01 PM IST