दक्षिण कोरियाई अधिकारी के निधन पर राष्ट्रपति मून ने संवेदना जताई

President Moon condoles the death of South Korean officer
दक्षिण कोरियाई अधिकारी के निधन पर राष्ट्रपति मून ने संवेदना जताई
दक्षिण कोरियाई अधिकारी के निधन पर राष्ट्रपति मून ने संवेदना जताई
हाईलाइट
  • दक्षिण कोरियाई अधिकारी के निधन पर राष्ट्रपति मून ने संवेदना जताई

सियोल, 28 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने सोमवार को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तर कोरियाई सैनिकों की गोली से मारे गए एक सिविल सर्वेट की मौत पर सार्वजनिक माफी की पेशकश की। उन्होंने इसे अफसोसजनक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना कहा।

समाचार एजेंसी योनहाप ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, इस बात से परे कि अधिकारी उत्तर कोरिया के जल क्षेत्र में कैसे चले गए, शोकग्रस्त परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

उन्होंने कहा कि प्रायद्वीप विभाजित होने के बावजूद यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी।

यह पश्चिमी सीमा के उत्तर में उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) के रूप में माने जाने वाले क्षेत्र के पास के जलक्षेत्र में 22 सितंबर को उत्तर कोरियाई सैनिकों द्वारा दक्षिण कोरिया के 47 वर्षीय मत्स्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने के बाद मून का पहला सार्वजनिक बयान है।

जहां दक्षिण कोरिया ने कहा है कि सैनिकों ने अधिकारी के शरीर को जला दिया, वहीं उत्तर कोरिया का कहना है कि गोली लगने के बाद अधिकारी का शव समुद्र में बह गया।

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने अपने देश के जलक्षेत्र में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए 25 सितंबर को माफी मांगी थी।

वीएवी/एसजीके

Created On :   28 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story