- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- PTI disbands its organizational structure across Pakistan after election defeat
स्थानीय निकाय चुनाव: चुनाव में हार के बाद पीटीआई ने पूरे पाकिस्तान में अपने संगठनात्मक ढांचे को भंग किया

हाईलाइट
- पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में बड़ा झटका लगा है, जिसके बाद उसने अपने संगठनात्मक ढांचे को भंग करने का फैसला किया है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में पीटीआई को बड़ा झटका लगा है, जिसके बाद उसने अपने संगठनात्मक ढांचे को भंग करने का फैसला किया है।
इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, मंत्री ने कहा कि पार्टी ने खैबर पख्तूनख्वा में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए रणनीति तैयार करने के लिए एक नई संवैधानिक समिति बनाने का फैसला किया है।
चुनाव के नतीजों के बारे में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिली हैं कि प्रांत में हाल ही में हुए एलजी चुनावों के टिकट पार्टी सदस्यों के परिवारों के बीच वितरित किए गए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, चौधरी ने आगे कहा, प्रधानमंत्री इमरान खान निष्पक्षता और योग्यता के सिद्धांतों के खिलाफ भाई-भतीजावाद के आधार पर पार्टी टिकट बांटे जाने से बहुत परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि इस स्थिति के मद्देनजर पार्टी ने पूरे पाकिस्तान में अपने संगठनात्मक ढांचे को भंग करने का फैसला किया है।
(आईएएनएस)
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
बयानबाजी और कोर्ट शरण में ओबीसी आरक्षण : ओबीसी कोटा को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा सरकार की आलोचना की, बीजद ने किया पलटवार
महाराष्ट्र: राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा जून-अक्टूबर 2021 में 1,078 किसानों ने की आत्महत्या
देश की 'अटल' योजनाएं: अटल जी की तरह अटल हैं उनकी योजनाएं, जिन पर आज भी अमल कर रहा है देश
नियुक्ति : मैके भारत में कनाडा के नए उच्चायुक्त