पुतिन और मर्केल ने लीबिया और यूक्रेन के मामलों को लेकर फोन पर की चर्चा

Putin and Merkel discuss Libyan and Ukraine cases over phone
पुतिन और मर्केल ने लीबिया और यूक्रेन के मामलों को लेकर फोन पर की चर्चा
पुतिन और मर्केल ने लीबिया और यूक्रेन के मामलों को लेकर फोन पर की चर्चा

डिजिटल डेस्क, मास्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने लीबिया में शत्रुता बढ़ने के मामले पर चिंता व्यक्त की और इस बारे में फोन पर बात की। क्रेमलिन ने यह बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में एक बयान के हवाले से कहा गया, नेताओं ने लीबिया में शत्रुता बढ़ने पर चिंता व्यक्त की। संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में एक प्रारंभिक युद्ध विराम की अनिवार्यता और लीबिया के अंदर वार्ता की शुरूआत पर जोर दिया गया।

इसमें आगे कहा गया कि रूसी पक्ष ने लीबिया संकट को शांतिपूर्वक निपटाने में मिश्र के मध्यस्थता प्रयासों का सकारात्मक मूल्यांकन किया, जो कि 19 जनवरी को बर्लिन में आयोजित हुए लीबिया पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में निर्णय लिया गया था।पुतिन और मर्केल ने यूक्रेनियनों के संघर्ष समझौते पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। बयान में कहा गया है कि सीरिया में विकास के प्रमुख पहलुओं और कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

 

Created On :   10 Jun 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story