तिब्बत में 5.8 लाख गरीब लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान

Solution to drinking water problems of 5.8 lakh poor people in Tibet
तिब्बत में 5.8 लाख गरीब लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान
तिब्बत में 5.8 लाख गरीब लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान

बीजिंग, 7 नवंबर (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 24304 पेयजल परियोजनाएं निर्मित हो चुकी हैं जिनसे 24 लाख 78 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। इस तरह तिब्बत में सभी 5.8 लाख गरीब लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान किया गया है।

प्राकृतिक स्थितियों के कारण तिब्बत के ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति मुश्किल रहती है। खासकर सर्दियों के दिन जल आपूर्ति की समस्याएं पैदा होने लगी है। इसके प्रति तिब्बत के जल विभागों ने जल आपूर्ति की गारंटी करने वाली परियोजनाएं समाप्त कीं और पूरे प्रदेश में 15 पेयजल गुणवत्ता जांच केंद्र स्थापित किए।

योजना के मुताबिक, वर्ष 2020 तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में दर्ज होने वाले सभी गरीब लोगों की पेयजल समस्या का समाधान किया जाएगा।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   7 Nov 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story