- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Solution to drinking water problems of 5.8 lakh poor people in Tibet
दैनिक भास्कर हिंदी: तिब्बत में 5.8 लाख गरीब लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान

हाईलाइट
- तिब्बत में 5.8 लाख गरीब लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान
बीजिंग, 7 नवंबर (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 24304 पेयजल परियोजनाएं निर्मित हो चुकी हैं जिनसे 24 लाख 78 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। इस तरह तिब्बत में सभी 5.8 लाख गरीब लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान किया गया है।
प्राकृतिक स्थितियों के कारण तिब्बत के ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति मुश्किल रहती है। खासकर सर्दियों के दिन जल आपूर्ति की समस्याएं पैदा होने लगी है। इसके प्रति तिब्बत के जल विभागों ने जल आपूर्ति की गारंटी करने वाली परियोजनाएं समाप्त कीं और पूरे प्रदेश में 15 पेयजल गुणवत्ता जांच केंद्र स्थापित किए।
योजना के मुताबिक, वर्ष 2020 तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में दर्ज होने वाले सभी गरीब लोगों की पेयजल समस्या का समाधान किया जाएगा।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शेख खलीफा फिर चुने गए UAE के राष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाई
दैनिक भास्कर हिंदी: मौलाना के हास्यास्पद बयान पर जेमिमा ने ली चुटकी
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर कंफ्यूजन: अब पाक विदेश मंत्रालय ने कहा, श्रद्धालुओं को पासपोर्ट की जुरुरत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: लाहौर सिख यात्रियों से गुलजार
दैनिक भास्कर हिंदी: आजादी मार्च या धरने से पाकिस्तानी सेना का कोई लेना-देना नहीं