बेलारूस के राष्ट्रपति ने दिया पद छोड़ने का संकेत

The President of Belarus gave the indication to quit
बेलारूस के राष्ट्रपति ने दिया पद छोड़ने का संकेत
बेलारूस के राष्ट्रपति ने दिया पद छोड़ने का संकेत
हाईलाइट
  • बेलारूस के राष्ट्रपति ने दिया पद छोड़ने का संकेत

मीन्स्क, 28 नवंबर (आईएएनएस)। साल के अगस्त महीने में बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको एक बार फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर चुनाव नतीजों को लेकर हुए विवाद के महीनों बाद उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह 26 साल तक सत्ता में रहने के बाद वह शायद अपना पद छोड़ सकते हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जारी एक बयान में 66 वर्षीय लुकाशेंको ने कहा कि राष्ट्रपति पद की भूमिका को कमजोर करने के लिए देश के संविधान में सुधार किया जाना चाहिए।

लुकाशेंको ने आगे जोर देकर कहा कि यह प्रस्तावित सुधार या बदलाव व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए नहीं है, क्योंकि वह नई व्यवस्था के तहत राष्ट्रपति बने नहीं रहेंगे।

हालांकि लुकाशेंको ने राष्ट्रपति पद को छोड़ने का कोई निर्धारित समय नहीं बताया।

9 अगस्त को हुए राष्ट्रपति चुनाव में लुकाशेंको ने 80 फीसदी से अधिक मतों से जीत हासिल की थी, इसके चलते बेलारूस में बड़े पैमाने पर विरोध हुआ था।

एएसएन/एसजीके

Created On :   28 Nov 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story