कश्मीर पर समझौते या सौदेबाजी का सवाल ही पैदा नहीं होता : कुरैशी

There is no question of compromise or bargaining on Kashmir: Qureshi
कश्मीर पर समझौते या सौदेबाजी का सवाल ही पैदा नहीं होता : कुरैशी
कश्मीर पर समझौते या सौदेबाजी का सवाल ही पैदा नहीं होता : कुरैशी
हाईलाइट
  • कश्मीर पर समझौते या सौदेबाजी का सवाल ही पैदा नहीं होता : कुरैशी

इस्लामाबाद, 31 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान की कोई भी सरकार कश्मीर मुद्दे पर कोई सौदेबाजी नहीं कर सकती।

संसद की कश्मीर मामलों की समिति की बैठक में कुरैशी ने कहा कि यह संदेश सीमा के दोनों तरफ सभी को पता है कि पाकिस्तान में कोई भी हुकूमत हो, वह कश्मीर पर कोई सौदेबाजी नहीं कर सकती। कश्मीर पर किसी डील का सवाल ही पैदा नहीं होता। इस मामले में पाकिस्तान के पास स्पष्ट नीति है जिस पर सभी राजनैतिक दल एकमत हैं।

कुरैशी ने कहा, पाकिस्तानी और कश्मीरी अवाम एकजान और एक कौम हैं। हम अपने कश्मीरी भाई-बहनों को कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे। यह सरकार या विपक्ष का मामला नहीं है बल्कि कश्मीरी भाई-बहनों के अधिकारों की जंग है जिसे हम मिलकर लड़ेंगे। हमने कश्मीर पर बेहतर प्रस्ताव के लिए अपने विदेश मंत्रालय के दरवाजे खोले हुए हैं।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने यह भी दावा किया कि कश्मीर मुद्दे पर अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले से कहीं अधिक आवाजें उठ रही हैं और यह साफ हो चुका है कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला नहीं है।

Created On :   31 Jan 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story