ट्रम्प के छोटे भाई का 71 वर्ष की आयु में निधन
वाशिंगटन, 16 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि उनके छोटे भाई रॉबर्ट का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार की रात ट्रम्प के बयान को उद्धृत करते हुए कहा, मेरा दिल बहुत भारी है, आज मेरा अद्भुत भाई रॉबर्ट शांति से इस दुनिया से चला गया। वह सिर्फ मेरा भाई नहीं था, वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त था। उसकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर से मिलेंगे। मेरे दिल में हमेशा उनकी स्मृति रहेगी। रॉबर्ट, आई लव यू। शांति से रहो।
भाई के गंभीर रूप से बीमार होने की बात पता चलते ही ट्रम्प ने शुक्रवार को अपने भाई से न्यूयॉर्क के अस्पताल में मुलाकात की थी।
मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
रियल एस्टेट डेवलपर फ्रेड ट्रम्प के पांच बच्चों में सबसे छोटे के रूप में जन्मे रॉबर्ट मैनहट्टन के बाहर ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन की रियल एस्टेट होल्डिंग्स के प्रबंधक के साथ-साथ पुराने व्यवसायी भी थे।
उन्हें ट्रम्प परिवार का एक शांत और सहज सदस्य माना जाता था। बड़े भाई द्वारा राष्ट्रपति पद जीतने के बाद भी वे सार्वजनिक तौर पर कम ही सामने आते थे।
2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प का यह छोटा भाई उनका कट्टर समर्थक था।
एसडीजे/जेएनएस
Created On :   16 Aug 2020 1:31 PM IST