यूएई ने जम्मू एवं कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए अधिसूचना जारी की

मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
यूएई के विदेश मामले और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग (एमओएफएआईसी) ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मंत्रालय अपने नागरिकों को जम्मू एवं कश्मीर राज्य का दौरा स्थगित करने की सलाह देता है और जो इस समय वहां मौजूद हैं, उनसे स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता है।
भारत सरकार द्वारा सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू एवं कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के बाद यह कदम उठाया गया है।
इसके तहत जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा होगी, लेकिन लद्दाख में कोई विधानसभा नहीं होगी।
इस दौरान जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने भी अपने नागरिकों को जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।
--आईएएनएस
Created On :   8 Aug 2019 4:30 PM IST