शुक्रवार देर रात हुए हाईजैक से एयरपोर्ट अधिकारियों के होश उड़ गए थे। विमान क्रैश होने की सूचना मिलने पर अमेरिकी तट रक्षक बल दुर्घटनास्थल पर पहुंचा। वहां से तेज धुआ निकलते देखा गया था। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों को जांच के आदेश दिए गए हैं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Unique suicide in america: Empty plane stolen by a mechanic and crashed
दैनिक भास्कर हिंदी: अनोखी खुदकुशी: खाली प्लेन हाइजैक कर टापू पर ले गया मैकेनिक, किया क्रैश
हाईलाइट
- घटना के बाद काफी देर तक फ्लाइट रोक दी गईं।
- प्लेन का मलबा एयरपोर्ट से 50 किलोमीटर दूर केट्रॉन आईलैंड पर मिला।
- प्लेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था।
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका में खुदकुशी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। आत्महत्या करने वाले शख्स ने एयरपोर्ट पर खड़े एक प्लेन को चुराया और उसे कुछ दूरी पर बने टापू पर ले जाकर क्रैश कर दिया। अलास्का एयरलाइन्स ने बताया कि प्लेन क्रैश करने वाला 29 वर्षीय युवक पर्सी काउंटी का रहने वाला था। घटना के बाद काफी देर तक फ्लाइट रोक दी गईं। हालांकि, अभी हालात सामान्य हैं और विमान की आवाजाही शुरू हो गई है। प्लेन वॉशिंगटन के सी-टेक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अलास्का एयरलाइंस के एक मैकेनिक ने शुक्रवार रात 8.15 बजे चोरी किया था। सेना के दो फाइटर जेट ने प्लेन का पीछा भी किया, लेकिन थोड़ी देर बाद प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन का मलबा एयरपोर्ट से 50 किलोमीटर दूर केट्रॉन आईलैंड पर मिला। प्लेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था। अलास्का एयरलाइंस के 76 सीट वाले हॉरिजन क्यू 400 प्लेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था। विमान वॉशिंगटन के सिएटल-टकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास देखा गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक ये आतंकी घटना नहीं है।


पर्सी काउंटी में रहने वाले रॉयल किंग ने बताया कि वह शुक्रवार रात शादी में फोटोग्राफी कर रहा था। रॉयल ने एक हवाई जहाज के पीछे दो फाइटर प्लेन को उड़ते देखा। उसके मुताबिक यह सीन किसी फिल्म की तरह था। किंग ने आईलैंड से धुआं उठते देखा था।
We are aware of an incident involving an unauthorized take-off of a Horizon Air Q400. We believe there are no passengers on board. More information as we learn more.
— Alaska Airlines (@AlaskaAir) August 11, 2018
@KING5Seattle here’s a video of the hijacked plane and fighter escort from Steilacoom in the ferry line for anderson Island pic.twitter.com/8fgAUe05xv
— Kai Simpson (@Kai_AHS) August 11, 2018
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मेक्सिको में प्लेन क्रैश, 101 लोग थे सवार, सभी यात्री जिन्दा बचे
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई प्लेन क्रैश : बगैर सर्टिफिकेट के उड़ रहा था 26 साल पुराना जहाज
दैनिक भास्कर हिंदी: चार्टड प्लेन हादसा : NCP ने कहा- कबाड़ा विमान सेवा देने वाली कंपनी का लाइसेंस हो रद्द
दैनिक भास्कर हिंदी: सुषमा का प्लेन 14 मिनट तक रहा गायब, मॉरीशस अथॉरिटी ने दबाया अलार्म बटन
दैनिक भास्कर हिंदी: कभी सोचा है प्लेन की लाइट्स टेक-ऑफ और लैंडिंग के समय क्यू डिम रहती है