अमेरिका की निन्जा मिसाइल ने अल कायदा से संबद्ध आतंकी संगठन के प्रमुख को मार गिराया

US ninja missile kills head of terrorist organization affiliated with Al Qaeda
अमेरिका की निन्जा मिसाइल ने अल कायदा से संबद्ध आतंकी संगठन के प्रमुख को मार गिराया
आतंकी संगठन पर अमेरिका की निगाहें अमेरिका की निन्जा मिसाइल ने अल कायदा से संबद्ध आतंकी संगठन के प्रमुख को मार गिराया
हाईलाइट
  • यह मिसाइल बराक ओबामा के कार्यकाल में विकसित किया गया था

डिजिटल डेस्क, लंदन। अमेरिका की कुख्यात निन्जा मिसाइल ने अल कायदा से संबद्ध सीरिया के एक स्थानीय आतंकवादी संगठन के प्रमुख अबू हमजा अल यमनी को मार गिराया। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ,यह हमला सोमवार की आधी रात के करीब इदलिब प्रांत में किया गया। हमले के वक्त अबू हमजा एक कच्ची सड़क पर बाइक चला रहा था।

अमेरिका सेंट्रल कमांड ने यह खुलासा नहीं किया कि यह हमला किस मिसाइल से किया गया लेकिन पहले भी अमेरिका निन्जा मिसाइल के नाम से कुख्यात आर9एक्स हेलफायर मिसाइल का इस्तेमाल ऐसे सटीक हमलों के लिए कर चुका है। यह मिसाइल बराक ओबामा के कार्यकाल में विकसित किया गया था। हमले के वक्त अबू हमजा बाइक पर अकेला था। शुरूआती रिपोर्ट में किसी अन्य नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Jun 2022 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story