सऊदी अरब में दूतावास फिर से खोलने को तैयार है हम

Iran: We are ready to reopen the embassy in Saudi Arabia
सऊदी अरब में दूतावास फिर से खोलने को तैयार है हम
ईरान सऊदी अरब में दूतावास फिर से खोलने को तैयार है हम
हाईलाइट
  • 2016 की शुरूआत में ईरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे।

डिजिटल डेस्क, तेराहन । ईरान सऊदी अरब में अपना दूतावास फिर से खोलने के लिए तैयार है। ईरानी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए, प्रवक्ता, सईद खतीबजादेह ने कहा कि निर्णय अभी भी सऊदी पक्ष और इसके द्वारा किए जाने वाले व्यावहारिक उपायों पर निर्भर करता है।खतीबजादेह ने कहा कि ईरान अब जेद्दा में इस्लामिक सहयोग संगठन के अपने मिशन द्वारा गतिविधियों को फिर से शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने पहले कहा था कि ईरान ने इराक में सऊदी अधिकारियों के साथ चार दौर की सकारात्मक और रचनात्मक बातचीत की है।अब्दुल्लाहियन ने कहा कि हमने आधिकारिक तौर पर कहा है कि जब भी सऊदी पक्ष चाहेगा दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य हो जाएंगे। ईरान तैयार है और दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को फिर से खोलने का स्वागत करता है। रियाद द्वारा एक शिया मौलवी को फांसी दिए जाने के बाद तेहरान में राजनयिक मिशनों पर हमलों के विरोध में सऊदी अरब ने 2016 की शुरूआत में ईरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे।

 

(आईएएनएस)

Created On :   18 Jan 2022 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story