- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Whatsapp case: Israel NSO group only serves government agencies
दैनिक भास्कर हिंदी: Whatsapp Case: सिर्फ सरकारी एजंसियों को सर्विस देता है इजराइली NSO ग्रुप

हाईलाइट
- प्राइवेट मीडिया चैनल ने इजराइली NSO ग्रुप से पूछे सवाल
- हमारी टेक्नोलॉजी का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ लड़ना : NSO
- पिछले कुछ सालों में हमारी टेक्नोलॉजी ने कई लोगों की जान बचाई है : NSO
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर के पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं (सोशल एक्टिविस्ट) के व्हाट्सप्प अकाउंट हैक करने वाली इजराइली कंपनी NSO सिर्फ सरकरी एजंसियों को ही अपनी सेवाएं देती हैं। इस बात की जानकारी खुद NSO ग्रुप ने ही दी है। दरअसल इस मामले में एक प्राइवेट मीडिया चैनल द्वारा NSO ग्रुप से कुछ सवाल पूछे गए। इन सवालों का जवाब न देते हुए इजराइल की इस कंपनी NSO ने बताया कि उनकी टेक्नोलॉजी सिर्फ सरकारों और सरकारी एजेंसियों के लिए ही काम करती है।
चैनल द्वारा NSO ग्रुप से पूछे गए सवालों पर उसने कहा कि हमारे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। इनका हम खंडन करते हैं और इसके खिलाफ हम लड़ने के लिए तैयार हैं। NSO ने बताया कि हमारी टेक्नोलॉजी का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ लड़ना और क्राइम का निपटारा करना है। उसने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारी टेक्नोलॉजी ने कई लोगों की जान बचाई है।
व्हाट्सप्प का दावा
व्हाट्सप्प का आरोप है कि इजरायली फर्म NSO ने स्पायवेयर पेगासस फैलाने के लिए व्हाट्सप्प सर्वर का इस्तेमाल किया था। जिसके चलते उसने 20 देशों के करीब 1400 यूजर्स को निशाना बनाया। इसके अलावा व्हाट्सप्प ने बताया कि NSO ने इन सभी 1400 यूजर्स के फोन भी हैक किये। इसी मामले में चैनल ने इजराइल के फर्म NSO से कुछ सवाल किये थे।
कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सहित तीन नेताओं के फोन सरकार द्वारा हैक कराए गए हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कहा था कि व्हाट्सप्प ने उन सभी लोगों को मैसेज भेजे हैं जिनके फोन हैक किये गए थे, ऐसा ही एक मैसेज प्रियंका गांधी को भी मिला है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: व्हाट्सएप का दावा, सितंबर में भी सरकार को दी थी स्पाइवेयर हमले की चेतावनी
दैनिक भास्कर हिंदी: व्हाट्सएप ने कहा- जासूसी मामले में की कड़ी कार्रवाई, भारत सरकार के रुख का करते हैं समर्थन
दैनिक भास्कर हिंदी: Whatsapp के एंड्रॉयड यूजर्स को मिला फिंगरप्रिंट फीचर्स, ऐसे करें यूज
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीयों की जासूसी पर सरकार ने मांगा वॉट्सएप से जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: Whatsapp पर साइबर हमले के लिए इजरायली फर्म पर मुकदमा दर्ज