- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Yunnan: India, Nepal and other countries reached the 8th China-South Asia Culture Forum
दैनिक भास्कर हिंदी: यून्नान : 8वें चीन-दक्षिण एशिया संस्कृति मंच ेमें भारत, नेपाल सहित अन्य देश पहुंचे

हाईलाइट
- यून्नान : 8वें चीन-दक्षिण एशिया संस्कृति मंच ेमें भारत, नेपाल सहित अन्य देश पहुंचे
बीजिंग, 7 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के आननिंग शहर में 8वां चीन-दक्षिण एशिया अंतरराष्ट्रीय संस्कृति मंच आयोजित हुआ। चीन, भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए विद्वानों और विशेषज्ञों ने एक साथ मिलकर चीन और दक्षिण एशिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और क्षेत्रीय समान विकास पर विचार-विमर्श किया।
मंच में उपस्थित दक्षिण एशियाई देशों के अतिथियों ने कहा कि दक्षिण एशिया और चीन के बीच मैत्री और सांस्कृतिक संपर्क का इतिहास बहुत पुराना है। दोनों पक्षों के विकास और परिवर्तन के चलते, मैत्री और सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी विकसित हो रहा है। चीन का तकनीकी विकास और बेल्ट एंड रोड के निर्माण से दक्षिण एशियाई देशों को नई सीख मिली। उन्हें आशा है कि दोनों पक्षों के बीच लगातार संपर्क और आवाजाही मजबूत की जाएगी।
चीनी विदेशी मैत्री संघ के महासचिव ली शीख्वेइ के मुताबिक, चीन-दक्षिण एशिया संस्कृति मंच की स्थापना 2008 में हुई, जिसका आयोजन क्रमश: चीन और एशियाई देशों में किया जाता है और अभी तक 11 साल हो चुके हैं। मौजूदा मंच की थीम है सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी सीख को गहराया जाए, क्षेत्रीय समान विकास की खोज की जाए। इसी दौरान चीन-दक्षिण एशिया संगीत और आहार मेला और चीन-दक्षिण एशिया कलात्मक आदान-प्रदान की प्रदर्शनी समेत अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस मंच ने अकादमिक अनुसंधान, सामाजिक इंटरएक्टिव और स्थानीय विकास को जोड़ दिया, जो चीन और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में आदान-प्रदान का एक बहुमुखी और त्रिआयामी भव्य समारोह बन जाएगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शेख खलीफा फिर चुने गए UAE के राष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाई
दैनिक भास्कर हिंदी: तिब्बत में 5.8 लाख गरीब लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान
दैनिक भास्कर हिंदी: मौलाना के हास्यास्पद बयान पर जेमिमा ने ली चुटकी
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर कंफ्यूजन: अब पाक विदेश मंत्रालय ने कहा, श्रद्धालुओं को पासपोर्ट की जुरुरत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: लाहौर सिख यात्रियों से गुलजार