ऑल पार्टी डेलीगेशन: कनिमोझी के नेतृत्व में शामिल AAP सांसद डॉ. अशोक मित्तल ने रूस में दिया भारत का संदेश, कहा- 'भारत के शांतिपूर्ण देश है'

कनिमोझी के नेतृत्व में शामिल AAP सांसद डॉ. अशोक मित्तल ने रूस में दिया भारत का संदेश, कहा- भारत के शांतिपूर्ण देश है
  • ऑपरेशन सिंदूर को लेकर डेलीगेशन टीम का हुआ था गठन
  • कनिमोझी के नेतृत्व वाली पार्टी पहुंची रूस
  • अशोक कुमार मित्तल ने दिया भारत का संदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान के लगातार झूठे दावे सामने आ रहे थे। जिसका पर्दाफाश करने के लिए भारतीय सरकार ने ऑल पार्टी डेलीगेशन का गठन किया था। अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार ने डेलीगेशन में शामिल नेताओं को बाहर भेजने का फैसला था। इस डेलीगेशन के लिए डीएमके सांसद कनिमोझी को चुना गया था। इसमें ही आम आदमी पार्टी के शामिल हुए नेता अशोक कुमार मित्तल ने कनिमोझी के साथ दुनिया को भारत का संदेश दिया है।

अशोक कुमार मित्तल ने क्या कहा?

रूस में डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल आम आदमी पार्टी सांसद अशोक कुमार मित्तल ने भी भारत का संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि, 'भारत एक शांतिपूर्ण देश है। वसुधैव कुटुम्बकम - पूरा विश्व एक परिवार है - यह हमारा आदर्श वाक्य है, और प्रधानमंत्री मोदी इसका सख्ती से पालन करते हैं।पहलगाम में 26 लोग मारे गए, लेकिन इससे भी अधिक दुखद यह था कि उन्हें धर्म के आधार पर और उनके परिवारों के सामने मारा गया। यह पाकिस्तान द्वारा धर्म के आधार पर दहशत और दुश्मनी पैदा करने का प्रयास था। लेकिन, वे सफल नहीं हो सके।'

यह भी पढ़े -भारत के ऑपरेशन सिंदूर और जीरो टॉलरेंस का संदेश लेकर कनिमोझी पहुंचीं मॉस्को, कहा- 'भारत ने जवाब दिया तो जिम्मेदारी से दिया'

कनिमोझी का क्या था कहना?

डीएमके सांसद कनिमोझी का कहना था कि, 'पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक, सभी ने भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी शांति लाने के प्रयास किए हैं। हमने हमेशा नेतृत्व किया है लेकिन दुर्भाग्य से जब भी शांति वार्ता होती है तो भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमलों के कारण हमें भी चोट पहुंचती है। बार-बार इसका संबंध पाकिस्तान से जुड़ा होता है। अब समय आ गया है कि हम किसी भी बहाने को स्वीकार न करें और सच को सच कहें। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकवाद और आतंकवाद को प्रायोजित करना दो अलग-अलग चीजें नहीं हैं'

यह भी पढ़े -महिलाओं में है खूब हुनर, जरूरत है तो बस पहचानने की, चटाइयां बना कर आर्थिक मजबूती की ओर बढ़ रही महिलाएं, मिला आजीविका मिशन का सहारा

Created On :   24 May 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story