Pahalgam Attack: 'भारत से नहीं करना चाहते युद्ध', परमाणु बम की धमकी देने के बाद निकली पाकिस्तान की हेकड़ी

- भारत से डरा पाकिस्तान
- कहा- शुरू नहीं करना चाहते युद्ध
- सिंधु जल समझौते को लेकर पाक जाएगा विश्व बैंक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय कुछ ठीक नहीं है। इस बीच पड़ोसी मुल्क के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध नहीं करना चाहता। लेकिन युद्ध करने की स्थिति पैदा हुई तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा। ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि इस मामले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच होनी चाहिए। पाकिस्तान सिंधु जल वाले मुद्दे को लेकर वर्ल्ड बैंक के पास जाएगा।
'हम युद्ध नहीं चाहते'
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध शुरू नहीं करना चाहता है। लेकिन अगर युद्ध के हालात बनते हैं तो हम भी उसका जवाब देंगे। भारत पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है।
सिंधु जल को लेकर क्या बोले आसिफ?
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि सिंधु जल समझौते को लेकर हम वर्ल्ड बैंक से बात करेंगे। दरअसल, भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया जिससे पड़ोसी मुल्क डरा हुआ है।
रक्षा मंत्री ने खड़े किए सवाल
ख्वाजा आसिफ ने कह- पता लगाएं कि भारत में, कश्मीर के पहलगाम में इस घटना का गुनहगार कौन है और कौन इसे अंजाम दे रहा है? बातचीत या बयानबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस बात के कुछ सबूत तो होने ही चाहिए कि हम इसका हिस्सा हैं या इन लोगों को पाकिस्तान का सहयोग मिला था? यह केवल और केवल बयान हैं, खोखले बयान और इससे ज्यादा कुछ नहीं।
Created On :   28 April 2025 9:04 AM IST