PAK की गीदड़भभकी: 'पानी रोकोगे तो हम तुम्हारी सांस रोक....' पाकिस्तान ने फिर दी भारत को गीदड़भभकी, सिंधु जल संधि को लेकर बौखलाया पड़ोसी मुल्क

- दुश्मन देश की गीदड़भभकी
- सेना प्रवक्ता ने दोहराया आतंकी सईद का बयान
- कहा- सांस बंद कर देंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहा है। दुश्मन देश ने भारत को एक बार फिर गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आतंकवादी हाफिज सईद का बयान दोहराते हुए कहा कि अगर हमारा पानी रोकोगो तो हम तुम्हारी सांस रोक देंगे। यह बयान आतंकी पहले ही सिंधु जल समझौते को लेकर दे चुका था।
ऑपरेशन सिंदूर ने मचाई पाक में तबाही
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रण लिया है। 7 मई को लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब तक दर्जनों आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। मारे गए लोग बड़े आतंकी संगठन के बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबल दहशतगर्दों को खोजे में जुटे हुए हैं। मालूम हो कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई। पड़ोसी मुल्क में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। इसके तहत पाक और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना की इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके ऑपरेशन के बाद से सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि आतंकियों को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।
सुरक्षबल एक्टिव
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कमयाबी मिली है। गुरुवार (22 मई) को मुठभड़े के दौरान 2 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया। कल सुबह जानकारी सामने आई थी कि सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ के जगल में 3 से 4 आतंकियों को हर तरफ से घेर लिया था। मौके पर फायरिंग की भी खबर सामने आई थी। यह कार्रवाई संयुक्त अभियान के दौरान की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षाबल सुपर एक्टिव मोड में हैं। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सके।
Created On :   23 May 2025 9:00 AM IST