पाक में डर का माहौल!: भारत के एक्शन के बाद खौफ में पाकिस्तान, बुलाना पड़ा संसद का विशेष सत्र

- भारत-पाक के संबंध तनावपूर्ण
- पड़ोसी मुल्क में बुलाया गया विशेष सत्र
- सब दल के नेता रहेंगे उपस्थित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े-बड़े एक्शन्स लिए हैं जिससे पड़ोसी मुल्क में डर का माहौल है। इस क्रम में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र में सभी पार्टियों के नेता शामिल होंगे। भारी संभावना है कि इस मीटिंग में पहलगाम आतंकी हमले और भारत को लेकर चर्चा होगी।
कब है बैठक?
राष्ट्रपति ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 54 के खंड (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस्लामाबाद स्थित पार्लियामेंट में मीटिंग बुलाई है। यह बैठक सोमवार (5 मई, 2025) को शाम 5 बजे होगी।
पड़ोसी मुल्क में कब बुलाई जाती है नेशनल असेंबली की बैठक?
पाकिस्तान में इस तरह की मीटिंग्स ऐसे समय पर बुलाई जाती हैं जब देश की सुरक्षा को भारी खतरा हो। नेशनल असेंबली की इस विशेष बैठक में सभी पार्टियों के नेता उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सुरक्षा विशेषज्ञ और मंत्रीगण हिस्सा लेंगे।
असीम मुनीर ने बुलाई थी बैठक
पाकिस्तान की आर्मी ने रावलपिंडी में मीटिंग की। यह बैठक पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की अध्यक्षता में हुई जिसमें हाई मिलिट्री ऑफिसर्स भी शामिल हुए। इस दौरान भारत के खिलाफ कई झूठे बयान दिए गए। हालांकि, सभी के चेहरों के रंग उड़े हुए थे।
असीम मुनीर ने बैठक के दौरान भारत के खिलाफ झूठे बयान दिए। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने नागरिकों के साथ खड़ी है और अपने देश की सुरक्षा करेगी। भारत ने पाकिस्तान में जानबूझकर अस्थिरता फैलाने की कोशिश की है। लेकिन भारत जैसा चाहता है वैसा नहीं होगा।
Created On :   4 May 2025 10:50 AM IST