जोहान्सबर्ग में बोले पीएम मोदी,आने वाले वर्षों में विश्व का ग्रोथ इंजन होगा भारत
- दो दिवसीय दौरै पर दक्षिण अफ्रिका पंहुचे हैं पीएम मोदी
- एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
- पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों का किया अभिवादन
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण आफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार (22 अगस्त) को शाम करीब 5 बजे पहुंचे। पीएम मोदी के एयरपोर्ट पंहुचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बता दें पीएम नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर पंहुचे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। जल्द ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत विश्व का ग्रोथ इंजन होगा। ये इसलिए है क्योंकि भारत ने आपदा और कठिन समय को आर्थिक सुधारों के अवसर में बदल दिया। पिछले कुछ वर्षों में हमने मिशन मोड में जो सुधार किए हैं उनसे भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लगातार बढ़ोतरी हुई है
#WATCH आने वाले वर्षों में भारत विश्व का ग्रोथ इंजन होगा। ये इसलिए है क्योंकि भारत ने आपदा और कठिन समय को आर्थिक सुधारों के अवसर में बदल दिया। पिछले कुछ वर्षों में हमने मिशन मोड में जो सुधार किए हैं उनसे भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लगातार बढ़ोतरी हुई है...हमने सार्वजनिक… pic.twitter.com/2UBcm8taG5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2023
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री आज ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा द्वारा आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे।
Created On :   22 Aug 2023 6:35 PM IST