एससीओ समिट: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीन के तियानजिन में एक ही कार में की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीन के तियानजिन में एक ही कार में की यात्रा
  • द्विपक्षीय बैठक में एक साथ एक ही कार में बैठकर पहुंचे
  • पुतिन के साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है-मोदी
  • अलास्का में बनी सहमति यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त करती है-पुतिन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक चीन के तियानजिन में शुरू हुई। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों ही नेताओं ने चीन के तियानजिन में अपनी द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार में यात्रा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया SCO शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल के लिए एक साथ रवाना हुए। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।" दोनों नेता चीन के तियानजिन में द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार में यात्रा कर रहे हैं।

पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) के सदस्यों के सत्र में कहा, "मैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी अलास्का बैठक के विवरण द्विपक्षीय बैठकों के दौरान नेताओं को बताऊँगा। मैं मास्को के इस रुख को दोहरा रहा हूँ कि यूक्रेन में संकट किसी 'आक्रमण' के कारण नहीं, बल्कि यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों द्वारा समर्थित कीव में तख्तापलट के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अलास्का शिखर सम्मेलन में बनी सहमति यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त करती है।

Created On :   1 Sept 2025 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story