US: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पोती की सुरक्षा में चूक, सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने 3 लोगों पर की फायरिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पोती की सुरक्षा में चूक, सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने 3 लोगों पर की फायरिंग
सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने 3 लोगों पर की फायरिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, तीन अज्ञात लोगों ने नाओमी की एसयूवी की खिड़की तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद मौके पर मौजूद सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने तीन लोगों पर गोलियां चलाई है। ये सभी एंजेट्स बाइडेन की पोती की सुरक्षा में तैनात हैं। घटना अमेरिका जॉर्जटाउन में हुई है। न्यू एजेंसी एप के मुताबिक, बाइडेन के पोती की एसयूवी गाड़ी के शीशे को तीन अज्ञात लोग मिलकर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। जिसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

सुरक्षा आधिकारियों ने एपी न्यूज एजेंसी को बिना नाम बताने की शर्त पर कहा, "नाओमी बाइडेन अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ वॉशिंगटन के जॉर्जटाउन गए हुए थे। जहां उनकी गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी और वे गाड़ी के अंदर मौजूद थे। इस दौरान तीन लोग उनकी गाड़ी के सामने आए और उनकी गाड़ी के शीशा तोड़ना शुरू कर दिया।''

आरोपी फरार

सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि फायरिंग होने के तुरंत बाद तीनों लोग लाल कलर की गाड़ी भाग निकले। तालाशी अभियान जारी है। रीजनल बुलेटिन जारी कर दिया गया है। घटना के दौरान केवल एक सर्विस एजेंट ने फायिंरग की थी।

कौन हैं नाओमी बाइडेन

नाओमी बाइडेन जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन और कैथलीन की बड़ी बेटी हैं। वह पेशे से एक वकील हैं। नाओमी का नाम जो बाइडेन की बेटी के नाम पर रखा गया था। बाइडेन की बेटी की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। नाओमी का पालन-पोषण वाशिंगटन डीसी में हुआ था। नाओमी अपने दादा जो बाइडेन से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें प्यार से "पॉप्स" बुलाती हैं।

पढ़ाई की बात करें तो नाओमी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से इंटरनेशनल रिलेशंस में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने कोलंबिया लॉ स्कूल से लॉ की पढ़ाई की है। वह वर्तमान में अर्नोल्ड एंड पोर्टर लॉ फर्म में एक वकील के रूप में प्रैक्टिस कर रही हैं। उधर, नाओमी के होने वाले पति पीटर नील ने भी लॉ की पढ़ाई की है।

अपने दादा के बहुत करीब है नाओमी बाइडेन

टाउन एंड कंट्री न्यूज वेबसाइट के अनुसार, नाओमी ने साल 2020 में एक इंटरव्यू में अपने दादा को लेकर कहा था कि चाहे वह कुछ भी कर रहे हों और कहीं भी हों, लेकिन जब नाओमी उन्हें कॉल करती हैं तो वह तुरंत पिक करते हैं। एक बार तो बाइडन स्टेज पर स्पीच दे रहे थे, तभी नाओमी ने कॉल किया जो बाइडेन को उठाना पड़ा था।

नाओमी बाइडेन पिछले साल 19 नवंबर महीने में पीटर नील के साथ शादी की है। नाओमी की मुलाकात 25 साल के नील से करीब चार साल पहले एक दोस्त के जरिए न्यूयॉर्क में हुई थी। उसी वक्त से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। चार साल डेट करने के बाद दोनों ने पिछले साल शादी करने का फैसला किया।

Created On :   13 Nov 2023 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story