हमला: दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर हमला, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती

  • बुसान दौरे पर थे दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी नेता
  • गंभीर स्थिति में अस्पताल में इलाज जारी
  • हमला मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर चाकू से हुआ हमला। हमले में म्युंग गंभीर रूप से घायल हो गए, उनका अस्पताल में इलाज जारी है। हालफिलहाल उनकी स्थिति क्रिटिकल बताई जा रही है। आपको बता दें म्युंग के बुसान दौरे के वक्त एक अज्ञात हमलावर ने उन पर चाकू से वार किया था।

मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावर को वारदात मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि ली ने इससे पहले बुसान के गाडेओक द्वीप पर एक निर्माणाधीन नए हवाई अड्डे की साइट का दौरा किया था. ली जे-म्युंग दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख हैं।

न्यूज एजेंसी Yonhap ने जानकारी दी कि जिस वक्त डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख ली जे-म्युंग पर हमला हुआ था उस दौरान वो पत्रकारों से बातचीत कर रह थे। जब म्युंग मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे तभी हमलावर ने उनकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया था। हमले में उनकी गर्दन के बाईं ओर चोट लगी है। हालांकि अभी ली जे-म्युंग को लगी चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Created On :   2 Jan 2024 3:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story