पहलगाम आतंकी हमला: मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद -पीएम मोदी

मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद -पीएम मोदी
  • रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे भारत और अंगोला
  • अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा ऐतिहासिक पल
  • पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला की संवेदनाओं का जताया आभार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा उन्होंने ये सब अंगोला के राष्ट्रपति के साथ साझा प्रेस वार्ता में की। पीएम मोदी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला की संवेदनाओं के लिए मैंने उनका आभार व्यक्त किया है। हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन के लिए अंगोला को धन्यवाद दिया है।

आपको बता दें अंगोला के राष्ट्रपति अभी भारत दौरे पर हैं। अंगोला राष्ट्रपति की 38 सालों के बाद भारत यात्रा हो रही है। पीएम मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति की यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा उनकी इस यात्रा से भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिलने के साथ साथ भारत और अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है।

पीएम मोदी और अंगोला राष्ट्रपति के बीच हुई बैठक में रक्षा प्लेटफॉर्म्स की मरम्मत और बदलाव और सप्लाई पर भी चर्चा हुई। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पीएम मोदी ने कहा अंगोला की सेनाओं के प्रशिक्षण में सहयोग करने में हमें खुशी होगी। साथ ही डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पेस तकनीक, क्षमता निर्माण के क्षेत्र में अंगोला के साथ अपनी क्षमताएं शेयर करेंगे। इसके साक ही हेल्थ , डायमंड प्रोसेसिंग, उर्वरक और खनिज क्षेत्रों में भी सहयोग करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस साल भारत और अंगोला अपने राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। लेकिन हमारे संबंध, उससे भी बहुत पुराने और गहरे हैं। जब अंगोला की आजादी की लड़ाई में भारत उसके साथ खड़ा था। पीएम मोदी ने अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन को मंजूरी दी है।

Created On :   3 May 2025 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story