पाकिस्तान के बलोचिस्तान में बड़ा हमला: बस में सवार यात्रियों पर हमलावरों ने चलाई अंधाधुन गोली, हादसे में 9 की हुई मौत

- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला
- हमलावरों ने बस में यात्रियों पर चलाई अंधाधुन गोली
- हादसे में 9 यात्रियों की हुई मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हमलावरों ने बस को निशाना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 9 यात्रियों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से थे, जो क्वेटा से लाहौर जा रहे थे।
बलूसिस्तान में बस पर हुई फायरिंग
बता दें, बलूचिस्तान में जिस जगह पर यह घटना हुई है, वहां अक्सर अशांति बनी रहती है। इससे पहले भी यहां कई बार इस तरह के हमले हो चुके है। 'इंडियन एक्सप्रेस' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, असिस्टेंट कमिश्नर झोब नावेद आलम का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि हमलावरों ने झोब इलाके के पास नेशनल हाईवे पर एक बस को रोका। इसके बाद यात्रियों से उनकी पहचान पूछकर अंधाधुन फायरिंग कर दी। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई। नावेद आलम ने बताया कि बस में सवार यात्री पंजाब के अलग-अलग जगह से थे। सभी यात्रियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
फिलहाल, बलूचिस्तान में हुए बस हमले की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, यह ऐसा पहली बार नहीं है जब बलूचिस्तान में इस तरह का हमला हुआ है। इससे पहले भी पाकिस्तान और बलूचिस्तान में बोल संगठनों ने इस तरह के हमलों को अंजाम दिया है। इस आतंकी हमले की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने निंदा की है। उन्होंने कहा, "आतंकियों ने यात्रियों को बस उतारा और फिर पहचान के बारे में पूछा। उन्होंने 9 मासूमों की हत्या कर दी।"
बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन को किया था हाईजैक
बता दें, इस साल मार्च में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी ने हाईजैक कर लिया था। इस ट्रेन में 400 से अधिक लोग सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोलच आर्मी ने यात्रियों के सहित पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को बंधक बना लिया था।
Created On :   11 July 2025 12:05 PM IST