अमेरिका: ट्रंप ने पुतिन-मोदी-जिनपिंग की तस्वीर साझा करते हुए कहा हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया

- एससीओ समिट के बाद नरम पड़े ट्रंप के तेवर
- चीन में आयोजित हुआ था दो दिवसीय एससीओ समिट
- समिट में एक साथ दिखे मोदी-पुतिन-जिनपिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने के सख्त रवैए अब नरम पड़ते जा रहे है। ट्रंप की टैरिफ नीति के बाद भारत और अमेरिका दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई। और दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिला। टैरिफ को लेकर ट्रंप लगातार भारत पर निशाना साध रहे थे। लेकिन चीन में आयोजित दो दिवसीय एससीओ समिट के बाद ट्रंप के तेवर नरम पड़े। अपनी पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि, लगता है कि हमने भारत और रूस को गहरे, अंधकारमय चीन के के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो।
आपको बता दें एससीओ समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन, भारतीय प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र एक साथ नजर आए। तीनों नेताओं की एक साथ तस्वीर ने पूरी दुनिया की नजर एससीओ मंच की ओर खींची आई। ट्रंप को दुनियाभर में तीखी आलोचना का शिकार होना पड़ा। खुद उनके अपने देश में कई नेताओं, पत्रकार, विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने भारत पर टैरिफ को लेकर ट्रंप का घेराव किया।
https://x.com/TrumpTruthOnX/status/1963915154955137482
लेकिन अब एससीओ सम्मेलन के बाद ट्रंप के तेवर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि, लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। ट्रंप ने अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की तस्वीर भी साझा की है।
Created On :   5 Sept 2025 4:46 PM IST