ट्रंप की धमकी: TRUMP ने एक बार फिर एप्पल कंपनी को दी खुली चेतावनी, कहा- 'अमेरिका में आईफोन नहीं बनाने पर लगेगा 25 प्रतिशत टैक्स'

- TRUMP ने एक बार फिर एप्पल कंपनी को दी खुली चेतावनी
- कहा- 'अमेरिका में आईफोन नहीं बनाने पर लगेगा 25 प्रतिशत टैक्स'
- पहले भी ट्रंप दे चुके हैं एप्पल कंपनी को चेतावनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल को एक बार फिर खुली चेतावनी दी है। उन्होंने एप्पल निर्माता कंपनी को साफ कहा है कि अगर दूसरे देशों में आईफोन बनाकर अमेरिका में बेचे जाते हैं तो कंपनी को सीधे तौर पर 25 फीसदी टैरिफ देना होगा। इस बात की पुष्टि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर दी है। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए कहा कि एप्पल के सीईओ टिम कुक को अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोन का निर्माण देश में ही किया जाएगा, न कि भारत या किसी अन्य देश में।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही टिम कुक को जानकारी दिया था। मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके आईफोन्स का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका में ही किया जाएगा, न कि भारत में या किसी अन्य स्थान पर। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है ति एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25 फीसदी टैरिफ देना होगा।
हाल के वर्षों में एप्पल की ग्लोबल सप्लाई चेन के लिए भारत एक प्रमुख केंद्र बन गया है। देश में कंपनी की असेंबली लाइनों ने पिछले वित्तीय वर्ष में 12 महीनों में 22 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन तैयार किए हैं। अमेरिका स्थित इस कंपनी ने पिछले साल की तुलना में भारत में 60 प्रतिशत अधिक आईफोन्स का उत्पादन किया है।
पिछले महीने रॉयटर्स की एक रिपोर्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। जिसमें कहा गया था कि चीन पर ट्रंप के टैरिफ के कारण आपूर्ति-श्रृंखला संबंधी चिंताएं और आईफोन की कीमतों में वृद्धि की आशंकाओं के बीच एपल भारत को एक वैकल्पिक विनिर्माण आधार के रूप में स्थापित कर रहा है। पिछले सप्ताह ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से कहा कि वे आईफोन का उत्पादन भारत में न करें और अमेरिका में विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करें।
पहले भी ट्रंप दे चुके हैं चेतावनी
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वे भारत में और अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की अपनी योजना को छोड़ दें और इसके बजाय अमेरिका में इन प्लांट के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करें। कतर के दोहा में एक बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, "एप्पल संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगा।"
टैरिफ नीतियों के कारण वैश्विक बाजारों को उलटने वाले ट्रंप ने कतर में कहा कि वे नहीं चाहते कि कुक भारत में निर्माण करें। ट्रंप ने कहा कि कल मुझे टिम कुक से थोड़ी परेशानी हुई। वे पूरे भारत में निर्माण कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें।
Created On :   23 May 2025 8:38 PM IST