Trump-Putin Meeting: 'भारत पर लगाया भारी टैरिफ..तब जाकर मीटिंग के लिए तैयार हुए पुतिन', अलास्का में रूसी राष्ट्रपति के साथ होने वाली बैठक से पहले बोले ट्रंप

भारत पर लगाया भारी टैरिफ..तब जाकर मीटिंग के लिए तैयार हुए पुतिन, अलास्का में रूसी राष्ट्रपति के साथ होने वाली बैठक से पहले बोले ट्रंप
  • 15 अगस्त को अलास्का में मीटिंग करेंगे पुतिन और ट्रंप
  • यूक्रेन के खिलाफ जंग रोकना है मुलाकात का मकसद
  • ट्रंप ने भारत को माना पुतिन के मीटिंग के लिए राजी होने की वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करेंगे। इसका मकसद बीते तीन साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना है। इस मीटिंग से पहले ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ के चलते रूसी राष्ट्रपति पुतिन उनसे मिलने के लिए तैयार हुए हों।

फॉक्स न्यूज रेडियो के साथ बातचीत में ट्रंप ने कहा, 'हर चीज का कुछ न कुछ असर होता है। भारी टैरिफ की वजह से भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया।' उन्होंने आगे कहा कि जब आप (रूस) अपने दूसरे सबसे बड़े ग्राहक (भारत) को खो देते हैं और पहला सबसे बड़ा ग्राहक (चीन) भी खोने वाला हों, तो मुझे लगता है कि इसका काफी प्रभाव पड़ता है।

रूस भारत का सबसे बड़ा ऑयल सप्लायर

भारत रूस से प्रतिदिन 17.8 लाख बैरल कच्चा तेल खरीदता है। वह चीन के बाद रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल का ग्राहक है। वहीं रूस भारत का सबसे बड़ा ऑयल सप्लायर है। रूस से लगातार बड़ी मात्रा में तेल खरीदने की वजह से अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है।

इससे पहले अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भारत पर दोबारा एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि अलास्का में ट्रंप-पुतिन के बीच होने वाली मीटिंग के पॉजिटिव रिजल्ट्स नहीं आए तो अमेरिका भारत पर टैरिफ और बढ़ा सकता है।

Created On :   14 Aug 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story